23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Cabinet: पटना में अब एक ही थाने में रखे जाएंगे सभी जब्त वाहन, मत्स्य विकास भवन का होगा निर्माण

पटना जिला के विभिन्न थानों में भारी मात्रा में जब्त, लावारिस और बरामद किये गये वाहनों को पटना सदर अंचल के मौजा दुजरा दियारा में ही रखा जायेगा. थानों में रखे गये सभी वाहनों को एक ही स्थान पर रखने की व्यवस्था होगी.

पटना जिला के विभिन्न थानों में भारी मात्रा में जब्त, लावारिस और बरामद किये गये वाहनों को पटना सदर अंचल के मौजा दुजरा दियारा में ही रखा जायेगा. थानों में रखे गये सभी वाहनों को एक ही स्थान पर रखने की व्यवस्था होगी. इस स्थल की बाउंड्री भी करायी जायेगी और साथ ही वाहनों को सिलसिलेवार रखा जायेगा. पटना हाइकोर्ट के आदेश को पालन कराने को लेकर कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. अब दुजरा दियारा में थानों में रखे गये वाहनों के रखने के लिए 18 एकड़ जमीन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा मुफ्त में गृह विभाग को अंतरविभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी.

सहायक इंजीनियर 25 लाख की योजना की तकनीकी स्वीकृति दे सकेंगे

कैबिनेट ने कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय सबौर के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के लिए 72.32 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी है. चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में पांच करोड़ की निकासी और व्यय करने की स्वीकृति दी गयी. सहायक इंजीनियर अब एक लाख की जगह 25 लाख की योजना की तकनीकी स्वीकृति दे सकेंगे जबकि कार्यपालक अब 3.5 लाख की जगह पर 50 लाख तक की योजनाओं की तकनीकी स्वीकृति देंगे.

मत्स्य विकास भवन का होगा निर्माण

कैबिनेट ने राज्य योजना के तहत तालाब मत्स्य विकास एवं जीर्णोद्धार के तहत मीठापुर स्थित मत्स्य अनुसंधान तथा मत्स्य प्रशिक्षण सह प्रसार केंद्र परिसर में कुल 54 करोड़ 35 लाख की लागत से मत्स्य विकास भवन का निर्माण योजना की स्वीकृति दी गयी. बागवानी विकास कार्यक्रमों के तहत राज्य स्कीम मद से मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के कार्यान्वयन की स्वीकृति और चालू वित्तीय वर्ष में 43 करोड़ 59 लाख की निकासी और खर्च की स्वीकृति दी गयी.

Also Read: बिहार में नौ खनिज ब्लॉकों की होगी नीलामी, ट्रांजेक्शन एडवाइजर व ऑक्शन प्लेटफार्म चयनित
दो प्रस्तावों को स्वीकृति 

कैबिनेट द्वारा दो निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. इसमें मेसर्स ब्रजेंद्र कुमार बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड को बाढ़, मोकामा को 80 केएलपीडी क्षमता के इकाई की स्थापना के लिए 104 करोड़ के निजी पूंजी निवेश की स्वीकृति दी गयी. कैबिनेट ने मेसर्स मैश एग्रो फुड्स लिमिटेड ठाकुरगंज, किशनगंज को 50 हजार टन प्रति वर्ष क्षमता का इंटीग्रेटेड बोभाइन मीट एक्सपोर्ट प्लांट की स्थापना के लिए कुल 4500 लाख की लागत से निजी पूंजी निवेश एवं वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस की स्वीकृति दी गयी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel