18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: आज बंद रहेंगी पटना की ये कई सड़कें, इन रूटों में बदलाव, जानें किन रास्तों में होगा फेरबदल

फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन-डकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक का पश्चिमी फ्लैंक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के कारकेड एवं इनके पारिवारिक वाहनों और अति विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा.

आज 73वें गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पटना के गांधी मैदान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को शुभकामनाएं दी. तमाम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना के कई सड़कों को कुछ देर के लिए बंद किया गया है तो कई के रूट बदले गए हैं. सुबह सात बजे से यह सभी रास्ते बंद है. ऐसे में अगर आप इस समय कहीं निकलने वाले हैं तो जरा रूट देख लें नहीं तो परेशानी हो सकती है.

कौन-कौन से रास्ते बंद रहेंगे?

Also Read: Republic Day 2022: पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने फहराया तिरंगा, सीएम ने दी शुभकामनाएं
किन रास्तों में होगा फेरबदल

फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन-डकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक का पश्चिमी फ्लैंक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के कारकेड एवं इनके पारिवारिक वाहनों और अति विशिष्ट अतिथियों के लिए आरक्षित रहेगा. निजी वाहनों के लिए फ्रेजर रोड मजहरुलहक पथ में पटना जंक्शन-डकबंगला चौराहा तक और वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे.

यदि कोई वाहन एग्जीविशन रोड पर जाता है तो उसे बिग बाजार के सामने से पुन: वापस भट्टाचार्या मोड़ की ओर भेज दिया जाएगा. देश रत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा (कवि गुरु रविंद्र चौक) एवं फ्रेजर रोड (मजरुलहक पथ) में डाकबंगला चौराहे (कवि गुरु रवींद्र चौक) से जेपी गोलंबर (मौर्या होटल मोड़) एवं चिल्ड्रेन पार्क (शहीद पीर अली पार्क) होते हुए कारगिल चौक मार्ग पर सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक सभी तरह के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel