38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साइबर अटैक का शिकार होने पर तुरंत 1930 नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत, अंजान लिंक और एप को नहीं करें डाउनलोड

आपके साथ किसी तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं या https://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. सोशल मीडिया पर अपना व्यक्तिगत फोटो या वीडिया को शेयर करने से बचें.

पटना. साइबर सिक्यूरिटी को लेकर जागरूकता जरूरी है. साइबर अटैक से बचने के लिए डाटा का बैकअप जरूर रखना चाहिए. अपने सिस्टम में एंटी वायरस इंस्टॉल करें. अंजान लिंक और एप्स को डाउनलोड नहीं करें. ये बातें बुधवार को सीडैक के वरीय प्रोजेक्ट इंजीनियर साकेत कुमार झा ने कहीं. वह बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सीडैक के सहयोग से साइबर सिक्यूरिटी पर आयोजित एक कार्यशाला में बोल रहे थे.

1930 नंबर पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं

साकेत कुमार झा ने कहा कि अगर आपके साथ किसी तरह की वित्तीय धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं या https://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें. सोशल मीडिया पर अपना व्यक्तिगत फोटो या वीडिया को शेयर करने से बचें. कार्यशाला में चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि साइबर सिक्योरिटी वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण हो गया है.

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष एनके ठाकुर व मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, सुभाष कुमार पटवारी, ओपी टिबड़ेवाल, गणेश कुमार खेतड़ीवाल, राजीव अग्रवाल, आलोक पोद्दार, सुषमा साहु, सुनील सराफ, राजेश माखरिया, अजय गुप्ता, आशीष प्रसाद, पशुपति नाथ पाण्डेय, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे

आकड़ों में साइबर अपराध

  • बिहार में हर रोज 144 लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार

  • हर घंटे छह लोग फंसते हैं साइबर ठगों के जाल में

  • हर महीने औसतन 3665 मामले बिहार में दर्ज किये गये

  • वर्ष 2022 में राज्य में 43987 साइबर अपराध के मामले दर्ज हुए

  • 2022 में 3 करोड़ 92 लाख 84 हजार रुपये को किया गया होल्ड

  • 50 लाख की राशि पीड़ितों को लौटायी गयी

Also Read: सावधान! साइबर अपराधी आपकी मूवमेंट पर रख रहे नजर, सर्च इंजन पर नंबर या वेबसाइट की खोज में लोग बन रहे शिकार

2022 में कहां हुई कितने लोगों से ठगी

  • पटना में सबसे ज्यादा 8900 लोग साइबर ठगी के शिकार

  • मुजफ्फरपुर में 2367,

  • सारण 1802,

  • मोतिहारी 1695,

  • समस्तीपुर 1643 और

  • सीवान में 1621 मामले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें