38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील

पटना में झमाझम बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. सुबह से ही शूर हुई झमाझम बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया. सड़क से लेकर अस्पताल तक में घुटने भर पानी लग गया. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 24 सितंबर को भी बारिश संभावित है.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 18

पटना में शनिवार सुबह 8.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच 61 एमएम की जोरदार बारिश हुई. खासकर दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक यह इतनी तेज थी कि केवल दो घंटे में मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 54 एमएम की बारिश रिकॉर्ड की गयी. इससे निचले क्षेत्राें में सड़क पर डेढ़ से दो फीट तक पानी जम गया.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 19

सबसे अधिक जलजमाव खेतान मार्केट और उसके सामने वाली सड़क, बिरला मंदिर रोड, और राजेंद्र नगर रोड नंबर एक और दो में दिखा. वहां दोपहर 2:30 बजे दो फीट से अधिक पानी लगा था जो बेहद धीरे धीरे निकल रहा था. पीएमसीएच ओपीडी के सामने भी डेढ़ फीट के आसपास पानी लग गया और आने जाने वाले घुटने तक डूब जा रहे थे.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 20

अशोक राजपथ में डबल डेकर और मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से सड़क के टूटे फूटे होने और उसमें बारिश का जल भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई. गांधी मैदान सर्किल में जेपी गोलंबर के सामने बारिश के दौरान एक से डेढ़ फीट तक पानी दिखा.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 21

आयकर गोलंबर के पास होटल पाटलिपुत्रा के पीछे से हाइकोर्ट की ओर जाने वाली सड़क में भी दो फीट तक पानी दिखा. विधान सभा के सामने शहीद स्मारक गोलंबर पर भी एक से डेढ़ फीट तक पानी दिखा.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 22

कंकड़बाग के भी कई मोहल्लों में बारिश के दौरान जलजमाव दिखा. पूर्वी इंदिरानगर, रामकृष्णा नगर और जगनपुरा जैसे निचले इलाकों में भी कई जगह डेढ़ फीट से अधिक पानी लग गया.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 23

बारिश से पूरा पाटलिपुत्रा कॉलोनी ग्राउंड जलमग्न हो गया और इसमें लगे झूले के आसपास भी पानी भर गया . साई मंदिर के सामने वाले रास्ते में कहीं कहीं दो फीट से भी अधिक पानी लगा था और आने जाने में लोगों का पूरा घुटना डूब जा रहा था.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 24

लोयला स्कूल के सामने वाले लेन में और नॉट्रेडम कॉन्वेंट के गेट के पास भी दो फीट तक पानी जम गया. पटेल नगर में आदर्श कॉलोनी मोड़ पर डेढ़ से दो फीट तक पानी लगा था.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 25

बाबा चौक के पास शिवपुरी नाला में इतना पानी आ गया कि नाला और सड़क का अंतर मिट गया. ऐसी ही स्थिति कई जगह सैदपुर नाला और उसके बगल वाले सड़क की भी दिखी. राजीव नगर नाले का पानी भी सड़क के करीब पहुंच गया था.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 26

नगर निगम के अधिकारी और क्यूआरटी बारिश शुरू होते साथ उसके पानी को निकालने के लिए प्रयासरत दिखे, लेकिन निगम कर्मियों की हड़ताल का असर ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के कामकाज पर दिखा और कई जगह कर्मियों की कमी के कारण सभी मोटरों को नहीं चलाये जा सके. इससे पानी को निकालने की गति धीमी रही.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 27

बारिश से सड़क पर डेढ़ से दो फुट तक पानी जम गया. पीएमसीएच ओपीडी के सामने भी डेढ़ फुट के आसपास पानी लग गया. और आने जाने वाले घुटने तक डूब जा रहे थे. शहर के भी कई मोहल्लों में बारिश के दौरान जलजमाव दिखा.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 28

राज्य भर में शनिवार को लगभग जिलों में बारिश हुई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को भी राज्य के लगभग जिलों में हल्की और तेज बारिश होने की संभावना है.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 29

किशनगंज, अररिया और सुपौल के एक-दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, मधुबनी के एक – दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर संभावना जतायी गयी है.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 30

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार से मौसम का मिजाज में बदलाव होगा लोगों को उमस से राहत मिलेगी.

Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 31
Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 32
Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 33
Undefined
Photos: भारी बारिश के बाद घुटनों तक पानी में डूबा बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल, पटना की सड़कें भी बन गईं झील 34

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें