24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की दो लहर में बिहार के 100 से अधिक डॉक्टर गंवा चुके जान, अब पटना में डराने वाला आंकड़ा सामने

बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के शुरुआत में ही पटना में डॉक्टरों के बीच संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. 150 से अधिक डॉक्टर और मेडिकलकर्मी अभी तक संक्रमित हो चुके हैं. पिछले दो लहर में 100 से अधिक डॉक्टरों की मौत हुई थी.

बिहार में कोरोना संक्रमण (Bihar corona ) ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है. राज्य में तीसरे लहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस बार फिर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मी बड़ी तादाद में कोरोना से संक्रमित होने लगे हैं. पिछले दो लहर में सैंकड़ों डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी कोरोना की जद में आए थे. 100 से अधिक डॉक्टरों ने कोरोना में जान गंवा दी थी. अब तीसरी लहर की शुरुआत में ही पटना में 100 से अधिक डॉक्टर व मेडिकल स्टूडेंट पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

कोरोना की पिछली लहर में एक हजार के करीब डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए थे. वहीं तीसरी लहर की बात करें तो कोरोना ने सबसे अधिक पटना को अभी चपेट में लिया है. जहां रोजाना अब 100 के बाद 300 से अधिक मरीज सामने आने लगे हैं. वहीं एकबार फिर डॉक्टरों के बीच संक्रमण फैलने लगा है. पिछले चार दिनों में पटना के कई डॉक्टरों में संक्रमण तेजी से फैला है. शनिवार को पटना एम्स, एनएमसीएच समेत कई अन्य जगहों के डॉक्टर व मेडिकल स्टूडेंट्स के कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आयी. ये संख्या शनिवार को 17 थी. लेकिन रविवार को इसमें और इजाफा देखने को मिला.

रविवार को उस समय हड़कंप मचा जब नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी संख्या में डॉक्टरों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मेडिकल स्टूडेंट, जूनियर व सीनियर डॉक्टर व रेसिडेंट समेत 194 लोगों ने जब आरटीपीसीआर जांच कराई तो 84 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गये. जिसके बाद एनएमसीएच के 96 डॉक्टर रविवार तक संक्रमित हो चुके थे. जिनमें पांच डॉक्टरों को भर्ती करने की नौबत आ गयी थी.

Also Read: मुजफ्फरपुर में CRPF के 9 जवान कोरोना पॉजिटिव, घंटे भर से इलाज के लिए सदर अस्पताल के बाहर खड़े

डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा सोमवार को भी नहीं थमा. सोमवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 72 और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद अबतक यहां 168 डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में इस तीसरी लहर में आ चुके हैं. वहीं आइजीआइएमएस में 17 एमबीबीएस के छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आयी है. पीएमसीएच के 5 तो एम्स के 4 डॉक्टरों के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना भी सोमवार को सामने आयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें