33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा उपचुनाव: नहीं बदली दलीय स्थिति, राजद अब भी सबसे बड़ी पार्टी, जानें किसके कितने सदस्य

उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद विधानसभा की दलीय स्थिति में परिवर्तन नहीं हुआ है. केवल राजद और भाजपा की सीटें बढ़ गयी हैं. उपचुनाव से पहले 78 विधायकों के साथ राजद सबसे बड़ी पार्टी थी. अब मोकामा सीट पर अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की जीत के बाद विधानसभा में राजद विधायकों की संख्या 79 हो गयी है.

पटना. बिहार की दो सीटों- मोकामा और गोपालगंज के लिए उपचुनाव का रविवार को रिजल्ट आने के बाद विधानसभा की दलीय स्थिति में परिवर्तन नहीं हुआ है. केवल राजद और भाजपा की सीटें बढ़ गयी हैं. उपचुनाव से पहले 78 विधायकों के साथ राजद सबसे बड़ी पार्टी थी. अब मोकामा सीट पर अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की जीत के बाद विधानसभा में राजद विधायकों की संख्या 79 हो गयी है. वहीं, उपचुनाव से पहले भाजपा अपने 76 विधायकों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. अब गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी की जीत के साथ भाजपा के विधायकों की संख्या 77 हो गयी है. अन्य दलों की स्थिति पहले की तरह है.

17वीं बिहार विधानसभा में ताजा दलगत स्थति

  • राजद 79

  • भाजपा 77

  • जदयू 45

  • कांग्रेस 19

  • भाकपा माले 12

  • एआइएमआइएम 01

  • हम (सेक्युलर) 04

  • माकपा 02

  • भाकपा 02

  • निर्दलीय 01

  • रिक्त 01

कुल 243

पांच उपचुनावों में जदयू-राजद को दो-दो और भाजपा को एक सीट

बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद अब तक पांच उपचुनाव हो चुके हैं. इनमें तारापुर, कुशेश्वर स्थान, बोचहां, मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव शामिल हैं. इन पांच उपचुनावों में से जदयू और राजद के उम्मीदवारों ने दो-दो सीटों पर जीत हासिल की जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गयी. हालांकि इन पांच में से तारापुर, कुशेश्वरस्थान और बोचहां विधानसभा के उपचुनाव के समय राज्य में एनडीए की सरकार थी और भाजपा और जदयू एक साथ थे. वहीं राजद विपक्षी पार्टी थी.

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत हुई थी

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के समय की परिस्थितियां अब बदल चुकी हैं. राज्य में महागठबंधन की सरकार है. जदयू और राजद सत्ता पक्ष हैं जबकि भाजपा विपक्षी पार्टी है. तारापुर विधानसभा उपचुनाव में जदयू की जीत हुई थी. इसमें जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को 78966 और अरुण कुमार साह को 75145 मत मिले थे. वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में भी जदयू को जीत मिली थी. वहां जदयू के प्रत्याशी अमन भूषण हजारी को कुल 59882 मत मिले जबकि राजद प्रत्याशी को 47184 मत मिले. इसके साथ ही बोचहां विधानसभा उपचुनाव में राजद की जीत हुई थी.

मोकामा और गोपालगंज में दोनों दलों का कब्जा बरकरार

बोचहां में राजद उम्मीदवार अमर पासवान को 82562 वोट मिले, जबकि भाजपा की बेबी कुमारी दूसरे नंबर पर रहीं, उनको 45909 वोट मिले. वीआइपी की गीता कुमारी को 29279 मिले थे. अब मोकामा विधानसभा के उपचुनाव में राजद को जीत मिली है. महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी नीलम देवी को 79744 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहीं भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी को 63003 वोट मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें