13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के अभ्यर्थी राज्य में ही देंगे NTA की सभी परीक्षाएं, शिक्षा विभाग कर रहा खास तैयारी

एनटीए के सहयोग से शिक्षा विभाग राष्ट्रीय स्तर की एनटीए के जरिये होने वाली परीक्षाओं को बिहार में ही कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए बिहार के महानगरों के बड़े सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. ये पहले से प्रस्तावित सेंटरों से अलग होंगे.

पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के जरिये होने वाली 17 तरह की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में बिहार के दूर दराज के अभ्यर्थियों को अपने प्रदेश में ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध होगा. एनटीए के सहयोग से शिक्षा विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. इस प्रबंध के बाद बिहार के अभ्यर्थियों को राज्य के बाहर परीक्षा देने की बहुत कम जरूरत होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के विभागों के साथ एक प्रारंभिक दौर की बातचीत हो चुकी है.

एआइएसएचइ ने एनटीए को बनाया भागीदार

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार के महानगरों के बड़े सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है. ये पहले से प्रस्तावित सेंटरों से अलग होंगे. दरअसल ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन रिपोर्ट (एआइएसएचइ) 2021-22 के लिए हो रहे सर्वे के संदर्भ में राज्य और केंद्रीय अफसरों के बीच चल रही बातचीत के दौर में यह बात सामने आयी है. दरअसल एआइएसएचइ (All India Survey on Higher Education) के सर्वे में अब एनटीए को भी भागीदार बनाया गया है. एआइएसएचइ के सर्वे के संदर्भ में बताया गया कि बिहार के 10 शिक्षण संस्थानों के नामांकनों की क्रॉस जांच कर ली जाये.

बिहार में नामांकन में दो लाख का इजाफा

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछली एआइएसएचइ रिपोर्ट की तुलना में नयी एआइएसएचइ 2021-22 की रिपोर्ट में बिहार के नामांकन में दो लाख का इजाफा हुआ है. अभी तक नयी एआइएसएचइ के लिए 37 विश्वविद्यालय , 1160 कॉलेज , 336 स्टेंड अलोन कॉलेज ने नामांकन कराये हैं. सूत्रों के मुताबिक कॉलेजों की आइआइएम कोलकाता से थर्ड पार्टी क्रॉस जांच के बाद नयी एआइएसएचइ रिपोर्ट कभी भी जारी हो सकती है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार की पहल के बाद शिक्षा विभाग में विवाद खत्म, शिक्षा मंत्री और केके पाठक को मिली ये सलाह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel