14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NFHS Report 2020: बिहार में दिखने लगा है नीतीश कुमार के सामाजिक अभियान का असर, बाल विवाह में आयी कमी तो महिला शिक्षा में हुआ सुधार

बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीति के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये गये सामाजिक अभियान का असर दिखने लगा है. पिछले पांच साल के दौरान राज्य में बाल विवाह में गिरावट दर्ज हुई है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएचएफएस-5) 2019-20 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की शादी में करीब दो प्रतिशत तो 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की शादी में करीब पांच प्रतिशत की कमी आयी है. रिपोर्ट में महिला विकास के कई मानकों में सुधार के संकेत मिले हैं.

बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीति के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये गये सामाजिक अभियान का असर दिखने लगा है. पिछले पांच साल के दौरान राज्य में बाल विवाह में गिरावट दर्ज हुई है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे (एनएचएफएस-5) 2019-20 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की शादी में करीब दो प्रतिशत तो 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की शादी में करीब पांच प्रतिशत की कमी आयी है. रिपोर्ट में महिला विकास के कई मानकों में सुधार के संकेत मिले हैं.

बिहार में 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों की शादी

रिपोर्ट में एनएचएफएस-4 (2015-16) से तुलनात्मक आंकड़े जारी किये गये हैं. इसमें बताया गया है कि बिहार में 18 वर्ष से कम उम्र की 40.8 फीसदी लड़कियों की शादी हो रही है, जो 2015-16 में 42.5 प्रतिशत होती थी. इसी प्रकार 21 वर्ष से कम उम्र के 30.5 प्रतिशत लड़कों की शादी हो रही. चार साल पहले यह आंकड़ा 35.3 प्रतिशत था.

स्कूली शिक्षा पाने वाली लड़कियों की संख्या बढ़ी

रिपोर्ट के अनुसार महिला शिक्षा में भी सुधार हुआ है. राज्य में 10 साल तक स्कूली शिक्षा पानेवाली लड़कियों की संख्या 28.8 फीसदी हो गयी है. पिछले सर्वे में यह आंकड़ा महज 22.8 फीसदी था. राज्य में 57.8 फीसदी लड़कियां नौवीं तक की शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं. अभी राज्य की 20.6 फीसदी महिलाएं इंटरनेट का प्रयोग कर रही हैं.

Also Read: बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं, सीएम नीतीश ने कानून व्यवस्था को लेकर 72 घंटे में की दूसरी बैठक, अफसरों को दिए कड़े निर्देश
गांव की 17 फीसदी महिलाएं करती हैं इंटरनेट का इस्तेमाल

शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 20.6 फीसदी महिलाएं और 43.6 प्रतिशत पुरुष इंटरनेट चलाते हैं. शहरी क्षेत्रों की 38.4 महिलाएं और ग्रामीण क्षेत्र की 17 फीसदी महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में 58.4 और ग्रामीण क्षेत्र में 39.4 पुरुष इंटरनेट चला रहे हैं.

महिलाओं के खिलाफ हिंसा में आयी कमी

राज्य में महिला हिंसा में भी कमी आयी है. रिपोर्ट में बताया गया है 18-49 वर्ष की 40 फीसदी महिलाएं पतियों द्वारा की गयी घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं. चार साल पहले यह आंकड़ा 43.7 फीसदी था.

लिंगानुपात में भी बेहतर हुई स्थिति

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में लिंगानुपात में कुछ सुधार हुआ है. बिहार की कुल आबादी में प्रति एक हजार पुरुषों पर शहरी क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिशत 982 और ग्रामीण क्षेत्रों में 1111 है. कुल लिंगानुपात प्रति हजार आबादी पर 1090 है. 2015-16 में यह आंकड़ा 1062 था़ रिपोर्ट बताती है कि जन्म के समय लड़कियों की दर प्रति हजार लड़कों पर 908 हो गयी है. जबकि, पांच साल पहले इसी यह आंकड़ा 934 बताया गया था़

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel