15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में निगमकर्मियों का तीसरे दिन भी हड़ताल जारी, कचरा कलेक्ट नहीं होने से लोग परेशान

पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों के भी हड़ताल पर रहने से घरों से कचरा कलेक्ट नहीं हो रहा है. लोग सड़कों पर कचरा फेंकने लगे हैं. सड़कों पर से कचरा का उठाव नहीं होने से पसरने लगा है. कचरे से निकलने वाले दुर्गंध से आने-जाने वाले परेशान हो रहे हैं.

पटना. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लॉयज फेडरेशन व बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर तीसरे दिन भी सूबे में निकाय कर्मियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहा. पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों के भी हड़ताल पर रहने से घरों से कचरा कलेक्ट नहीं हो रहा है. लोग सड़कों पर कचरा फेंकने लगे हैं.

दुर्गंध से आने-जाने वाले परेशान

सड़कों पर से कचरा का उठाव नहीं होने से पसरने लगा है. कचरे से निकलने वाले दुर्गंध से आने-जाने वाले परेशान हो रहे हैं. लोगों को नाक पर रूमाल रख कर गुजरना मजबूरी है. शहर में सब्जी मंडियों के आसपास कचरा का उठाव नहीं होने से जमा कचरा सड़ने लगा है. निगम प्रशासन की ओर से वीआइपी इलाके में सफाई की जा रही है. मुख्य सड़कों को चकाचक रखा जा रहा है. गली-मुहल्ले में गंदगी जमा है. हड़ताल के समर्थन में पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति का नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन जारी है.

जमा कचरा से निकलने लगा दुर्गंध

सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में सड़कों पर जमा कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. अंटा घाट, मीठापुर, राजेंद्र नगर, गर्दनीबाग सब्जी मंडी के आसपास जमा कचरा का उठाव नहीं होने से सड़ने लगा है. कचरा से निकलने वाले दुर्गंध से लोग परेशान हैं. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने से घराें का कचरा सड़कों पर जमा होने लगा है. या फिर घरों के आसपास जमीन खाली होने पर कचरा डंप हो रहा है.

Also Read: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बिहार में नहीं गलेगी दाल, अमित शाह के दौरे को लेकर दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो
मांगों को लेकर कर्मियों ने किया प्रदर्शन

हड़ताली कर्मियों का 11 सूत्री मांगों को लेकर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन जारी है. निगम कर्मियों की आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार को निकाय कर्मियों की मांगों पर निर्णय लेना चाहिए. समाज के सबसे निचले पायदान के लोग नगर निकायों में काम करते हैं. कर्मियों के साथ अन्याय करने वाली पिछली सरकार की गलती वर्तमान सरकार नहीं करें. उस गलती में सुधार कर मांगों को पूरा करने पर निर्णय लेना चाहिए. सभा का संचालन समन्वय समिति के संयोजक मंगल पासवान ने किया. सभा को जितेंद्र कुमार, मुकेश ठाकुर, दुर्गा गोंड, भीम कुमार, मालती देवी, सुजीत पासवान, रामयतन प्रसाद आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel