20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव करेंगे गांधी मैदान में रैली, बोले- जनसंख्या के हिसाब से होगा देश में सत्ता का बंटवारा

इस बार देश में इंडिया गंठबंधन की सरकार बनेगी और उसके बाद जनसंख्या के हिसाब से देश के सत्ता का बंटवारा होगा. राहुल जी बोलते हैं सरकार आएगी तो पूरे देश मे जातीय जनगणना होगी.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि भाजपा वाला आज राम और रहीम के बंदों के बीच नफरत फैला रहा है. आज संविधान पर खतरा बना हुआ है. इसलिए हम लोग एकजुट होकर India गठबंधन बनाये हैं. इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करना है. बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती पर कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए लालू यादव ने कहा कि भाजपा वाला लोग काला धन वापस लायेंगे, बोलकर जनता को ठग लिया और चुनाव जीत लिया. ये लोग बोला 15 लाख आएंगे तो हम भी एकाउंट खोलवा लिए. परिवार के सदस्य के हिसाब से भी खुलवा दिए. फिर झूठ बोल दिया विदेशों में पैसा नहीं है.

इसबार कहीं नहीं जीतेंगे ये लोग

लालू यादव ने कहा कि हमको तो आज बड़े बड़े जनसंघ के नेता बता रहे हैं कि भाजपा पटना लोकसभा सीट छोड़कर कहीं नहीं जीत रहे हैं. इनलोगों का इस बार सबकुछ बर्बाद हो जाएगा. इस बार देश में इंडिया गंठबंधन की सरकार बनेगी और उसके बाद जनसंख्या के हिसाब से देश के सत्ता का बंटवारा होगा. राहुल जी बोलते हैं सरकार आएगी तो पूरे देश मे जातीय जनगणना होगी.

गांधी मैदान में एक बार फिर करेंगे बड़ी रैली

2015 में विशुनदेव बाबू की पुस्तक विमोचन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव कांग्रेस ऑफिस पहुंचे थे. लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे अब राजनीति में भी काफी एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में लगभग 8 साल बाद आज वो कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे और विरोधी दल के साथ साथ सहयोगी दलों पर भी काफी कुछ बोला. लालू यादव ने कहा कि हमलोग पटना के गांधी मैदान में एक बार फिर से बड़ी रैली करेंगे. इसका नारा होगा भाजपा हटाओ देश बचाओ. यहीं से आंधी उठेगा और मोदी, शाह और संघ का सुपरा साफ हो जाएगा.

Also Read: संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

श्रीबाबू को याद नहीं करते भूमिहार

आज हम यहां आए हैं. सचिवालय में श्री कृष्ण बाबू का मूर्ति है. हम और राबड़ी देवी जाते थे और कुछ गाने वाले रहते थे और कोई नही रहता था. भूमिहार भाई दावा करते हैं कि कृष्ण बाबू उनके हैं, लेकिन कोई भूमिहार उनको याद नहीं करता. हम तो भूमिहार भाई से कहते हैं कि वो अपने पूर्वज का सत्कार करें.

जेल से फोन कर सोनिया गांधी से की थी पैरवी

आरजेडी के राष्ट्रीय लालू प्रसाद यादव ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया है. लालू यादव ने कहा कि अखिलेश सिंह को मैंने ही राज्यसभा सांसद बनाया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश मांग कर एमपी नहीं बने हैं. इनको हमने जबरदस्ती हमने एमपी बनाया है. लालू यादव ने कहा कि जब मैं रांची जेल में था तब अखिलेश मुझसे मिलने आए थे और किसी दूसरे को राज्यसभा बनाने की पैरवी कर रहे थे. लेकिन, मैंने उन्हें कहा कि आप ही सांसद बन जाओ और इसके बाद मैंने वहीं से सोनिया गांधी से फोन पर बातकर अखिलेश सिंह को राज्यसभा सांसद बनाने के लिए पैरवी की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel