10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bpsc Tre 2: दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की बदली तारीख, इस दिन से मिलेगा एडमिट कार्ड…

बीपीएससी ने शुक्रवार को दूसरे चरण की होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में बदलाव किया है. 14, 15 और 16 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब क्रमश: सात, 14 और 15 दिसंबर को होंगी.

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (दूसरे चरण की) के शेडयूल में बदलाव किया गया है. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि 14, 15 और 16 दिसंबर को होने वाली परीक्षा अब क्रमश: सात, 14 और 15 दिसंबर को होंगी. पुराने शेडयूल में 14 दिसंबर को होने वाली प्रधानाध्यापक परीक्षा अब नये शेडयूल में सात दिसंबर को ही होगी. इसी प्रकार पुराने शेडयूल में 15 दिसंबर को होने वाली वर्ग एक से पांचवीं तक की परीक्षा नये शेडयूल में 14 दिसंबर को ही होगी जबकि 16 दिसंबर को होने वाली 11वीं से 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा अब 15 दिसंबर को ही होगी. सात से 10 दिसंबर तक होने वाली परीक्षा को यथावत रखा गया है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक ही होगी.

परीक्षा का संशोधित नया शेड्यूल इस प्रकार है

सात दिसंबर: संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौ से 10वीं व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं के लिए) और प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग

आठ दिसंबर: हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग नौवीं से 10वीं-संगीत, कला विषय को छोड़कर व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग वर्ग छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)

नौ दिसंबर: गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वर्ग छठी से आठवीं तक

10 दिसंबर: अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग छठी से आठवीं)

14 दिसंबर: प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग और वर्ग एक से पांचवीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग

15 दिसंबर: वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग )

Also Read: BPSC TRE 2.0: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, जानें कब किस विषयों की होगी परीक्षा…
माह अंत तक अपलोड होगा एडमिट कार्ड

दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए सात से 16 दिसंबर तक ली जाने वाली परीक्षा के लिए बीपीएससी ने जिलों से सेंटर की सूची मांगी है. 27 नवंबर तक यह मिलने की संभावना है. माह के अंत तक शिक्षक अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड किया जायेगा. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर पहले से भरने का प्रावधान किया जाएगा ताकि वे किसी भी गलती से बचने के लिए अपनी परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर इसे कॉपी कर सक

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel