28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना में मौर्यलोक के सामने बनेगी पांच मंजिला ऑटोमेटेड पार्किंग, चार बड़े नालों को कवर कर बनेगी सड़क

ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण मौर्या लोक परिसर ओर तारामंडल के बीच बुद्ध मार्ग के किनारे पर स्थित मंदिर और मजार के बीच में स्थित खाली पड़ी जगह में होगा. पार्किंग के पांचों मंजिलो में कुल मिलाकर 150 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी.

पटना में 28 करोड़ रुपये खर्च कर पांच मंजिला ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण होगा. यह निर्माण कार्य मौर्यालोक परिसर के सामने होगा. इसका टेंडर निकालने की प्रक्रिया चल रही है. 15 दिनों के भीतर यह पूरा हो जायेगा और एजेंसी को काम आवंटित कर दिया जायेगा. जिसके बाद फरवरी तक काम शुरू हो जायेगा. संवेदक को इसे पूरा करने के लिए नौ महीने का समय दिया जायेगा और नवंबर तक यह पूरी तरह बनकर चालू हो जायेगा. इसमें 150 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी.

150 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी

पार्किंग का निर्माण मौर्या लोक परिसर ओर तारामंडल के बीच बुद्ध मार्ग के किनारे पर स्थित मंदिर और मजार के बीच में स्थित खाली पड़ी जगह में होगा. पार्किंग जी प्लस फोर होगा और इसके पांचों मंजिलो में कुल मिलाकर 150 चार पहिया वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी.

चार बड़े नालाें को ढककर बनेगा सड़क

शहर के चार बड़े नालाें को ढक कर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इनमें मंदिरी नाला, सर्पेन्टाइन नाला, आनंदपुरी नाला और बाकरगंज नाला शामिल हैं. मंदिरी नाला को ढक कर सड़क बनाने पर 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस पर 12 मीटर चौड़ा और 1.2 किमी लंबा सड़क बनेगा. इसमें साइकिल ट्रैक भी होगा. सर्पेनटाइन नाले को ढकने पर 45 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां नाला को ढक कर चार किमी लंबा और पांच मीटर चौड़ा सड़क का निर्माण होगा.

Also Read: पटना मेट्रो की भूमिगत सुरंगों के लिए टनल रिंग होने लगे तैयार, मार्च से शुरू होगा निर्माण कार्य

फरवरी तक शुरू होगा कार्य

बाकरगंज नाला को ढक कर. सड़क निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यहां 1.33 किमी लंबा और 4 मीटर चौड़ा सड़क का निर्माण होगा. आनंदपुरी नाला को ढक कर सड़क बनाने पर 35 करोड़ खर्च होंगे . यहां पांच मीटर चौड़ा और 1.25 किमी लबे सड़क का निर्माण होगा. इन सभी परियोजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है और फरवरी से इन पर काम शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें