15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में लड़की के पीछे बैठने को लेकर कोचिंग में बवाल, मौके पर जुटी छात्रों की भीड़, जानें क्या है पूरा मामला

छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्लास में सीटों से अधिक संख्या में बच्चे आते हैं. क्लास शुरू होने से पहले ही बच्चे सीट पहुंच जाते हैं और आगे बैठ जाते हैं. छात्रों ने बताया कि आगे वाले दो से तीन रो में लड़कियां बैठती हैं और उसके बाद की सीटों पर लड़के.

पटना के कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर किसान कोल्ड स्टोरेज स्थित एक कोचिंग सेंटर में बुधवार की देर शाम जमकर मारपीट हुई है. इसमें एक छात्रा का पैर टूट गया है. वहीं, एक लड़के का सिर फट गया है. घटना के बाद कोचिंग संस्थान में भगदड़ मच गया और बाहर निकलने को लेकर लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए बाहर निकलने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर कदमकुआं और पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, स्टाफ सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

छात्रों को कंट्रोल करने के लिए बुलानी पड़ी अतिरिक्त पुलिस बल

घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर छात्र जुट गये और हंगामा शुरू कर दिया. देखते-ही-देखते पूरा कैंपस छात्रों से भर गया, जिसे कंट्रोल करने में पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा. हालांकि, कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि मारपीट हुई है, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है और मारपीट करने वाले छात्रों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

पहले से आगे बैठे हुए छात्रों को उठाकर पीछे कर दिया खड़ा

छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्लास में सीटों से अधिक संख्या में बच्चे आते हैं. क्लास शुरू होने से पहले ही बच्चे सीट पहुंच जाते हैं और आगे बैठ जाते हैं. छात्रों ने बताया कि आगे वाले दो से तीन रो में लड़कियां बैठती हैं और उसके बाद की सीटों पर लड़का. लड़की के ठीक पीछे यानी लड़कों के पहले रो में कुछ लड़के समय से पहले पहुंच कर बैठे थे. थोड़ी देर में लड़कों का एक समूह आया और दबंगई करते हुए पहले से आकर बैठे छात्रों को हटने के लिए कहने लगे. इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी.

Also Read: बिहारशरीफ में युवक की हत्या कर स्कूल के ग्राउन्ड में गोल पोस्ट से लटकाया शव, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका
छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट 

बहस इतनी बढ़ गयी कि स्टाफ को आना पड़ा. आगे बैठे छात्र उठकर पीछे गये तो देखा कि सारी बेंच फुल हो गयी हैं. फिर क्या था, गुस्साये छात्रों ने स्टाफ से कहासुनी शुरू कर दी. देखते-ही-देखते छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के बाद हंगामा और भगदड़ में कई लड़कियां गिर गयीं. छात्रों ने बताया कि एक छात्रा का भागने के दौरान पैर बेंच में फंस गया, जिससे उसका पैर टूट गया. वहीं, मारपीट में एक का सिर फट गया. छात्रों ने आरोप लगाया कि लड़कियों से छेड़खानी करने को लेकर कुछ छात्र लड़कियों के पीछे वाली बेंच पर बैठते हैं और क्लास में दबंगई दिखाते हैं.

कैंपस से लेकर बाहर तक छात्रों की जुटी भीड़

इस कैंपस में ही खान सर का भी क्लास चलता है. इसके अलावा अन्य बड़े कोचिंग संस्थान हैं. मारपीट की घटना होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ कैंपस से लेकर सड़क तक भीड़ जुट गयी. भीड़ को हटाने और क्लास खत्म होने के बाद छात्र-छात्राओं को बाहर निकालने में पुलिस के पसीने छूट गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel