13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार दिवस समारोह में विभागों की लगेगी प्रदर्शनी, स्टार्टअप के बारे में जानेंगे युवा

बिहार दिवस का तीन दिवसीय समारोह 22 से 24 मार्च तक होना है. इस दौरान राज्य भर में 70 हजार सरकारी विद्यालयों में बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे. पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग स्कूली बच्चों को संजय गांधी जैविक उद्यान, राजगीर स्थित घोड़ाकटोरा व नेचर सफारी आदि स्थलों का मुफ़्त में भ्रमण कराया जायेगा.

पटना. बिहार दिवस पर गांधी मैदान में सभी विभागों की अलग-अलग प्रदर्शनी लगायी जायेगी. उद्योग विभाग की ओर से लगाये जाने वाले स्टॉल पर स्टार्टअप व इंटरप्रेन्योरशिप से लोग अवगत होंगे. श्रम संसाधन विभाग के स्टॉल पर युवाओं के लिए स्किल्स का लाइव डिमोस्ट्रेशन, रोबोट, थ्रीडी प्रिंटिंग आदि का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके अलावा विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया जायेगा.

70 हजार सरकारी विद्यालयों में बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे

बिहार दिवस का तीन दिवसीय समारोह 22 से 24 मार्च तक होना है. इस दौरान राज्य भर में 70 हजार सरकारी विद्यालयों में बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे. पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग स्कूली बच्चों को संजय गांधी जैविक उद्यान, राजगीर स्थित घोड़ाकटोरा व नेचर सफारी, वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, कैमूर जिले के करकटगढ़, रोहतास के तुतला भवानी, अररिया जिले के रानीगंज आदि स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जायेगा.

युवाओं का एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा

श्रम संसाधन विभाग की ओर से सभी जिलों में औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में युवाओं का एक्सपोजर विजिट कराया जायेगा. समारोह के दौरान लोग मंगल तालाब (पटना), राजगीर, बोधगया, वैशाली में लेजर शो आनंद ले पायेंगे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे.

कला, संस्कृति व युवा विभाग की ओर से आयोजित होगी कार्यशाला

कला, संस्कृति व युवा विभाग की ओर से अलग-अलग जगहों पेंटिंग, मूर्तिकला, स्क्रिप्ट राइटिंग की कार्यशाला आयोजित की जायेगी. समारोह में पुलिस बैंड एवं डॉग शो लोगों को आकर्षित करेगा. समारोह के सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण फेसबुक, यूटयूब व ट्विटर पर होगा.

Also Read: बिहार दिवस पर तलत अजीज और जावेद अली बिखेरेंगे अपनी जादुई आवाज का जलवा, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

बिहार दिवस आयोजन को लेकर अहम बैठक आज

बिहार दिवस पर होने वाले कार्यक्रम एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अहम बैठक आज सोमवार को होगी. इस बैठक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह संबोधित करेंगे. इसके अलावा विभिन्न विभागों के शीर्ष अफसर भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel