11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिलकिस बानो के बलात्कारियों की रिहाई रद्द करने को लेकर बिहार विधानसभा परिसर में प्रदर्शन

बिहार विधानसभा परिसर में आज वामदल के नेताओं ने गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो कांड के बलात्कारी की रिहाई रद्द करने के मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्लैकार्ड में बिलकिस बानो को न्याय दो जैसे नारे लिख भाकपा माले के लोगों ने नारेबाजी की.

बिहार विधानसभा परिसर में शुक्रवार को भाकपा-माले ने गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो कांड के बलात्कारी की रिहाई रद्द करने के मामले पर प्रदर्शन किया. विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि बिलकिस बानो मामला एक ऐसा मामला था. जिसमें सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की थी. गुजरात में उन्हें जान से मारने की धमकी के कारण उच्चतम न्यायालय ने उनका मामला महाराष्ट्र में स्थानांतरित कर दिया था. लेकिन सत्ता के दुरुपयोग कर इनकी रिहाई की गयी है. माले ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों व जनसंहारियों की रिहाई के आदेश को अविलंब रद्द करने की मांग की है.

वामदलों के सदस्यों ने जोरदार नारेबाजी की

वामदलों के सदस्यों ने आज बिहार विधानसभा परिसर में प्लैकार्ड के साथ जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शन में इस्तेमाल प्लैकार्ड में लिखा था बिलकिस बानो न्याय दो, नारी सम्मान का ढोंग बंद करो, प्रधानमंत्री मोदी जवाब दो!, बिलकिस बानो के बलात्कारियों और जनसंहार के दोषियों की सजा माफी रद्द करो. बलात्कारियों-हत्यारों को सजा माफी ये कैसा महिला सम्मान है?

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा की देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं के सम्मान पर भाषण दे रहे थे. वहीं दूसरी ओर गुजरात के चर्चित बिलकिस बानो कांड के बलात्कारी व जनसंहारी गोधरा उप जेल से रिहा किए जा रहे थे. इस पूरे प्रकरण ने देश को सकते में डाल दिया है. यह रिहाई एक जघन्य किस्म का अपराध है.

Also Read: सुशील मोदी ने ‘सारे मोदी चोर हैं’ मामले में दर्ज कराया बयान, कहा कांग्रेस डूबता हुआ जहाज
देश भर के लोगों में गुस्सा

प्रदर्शनकारियों ने कहा की बिलकिस बानो कांड के बलात्कारी व जनसंहारी के रिहाई को लेकर देश भर के लोगों में गुस्सा है. लोग अदालत का रुख कर चुके हैं लेकिन भाजपा सरकार महिला की अस्मत लुटने वाले, सामूहिक बलात्कार करने वाले को जेल से छोड़ रही है. वाम दल ने इस पूरे प्रकरण को मोदी सरकार और गुजरात की भाजपा सरकार की नाकामयाबी बताया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel