21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Relaxation in Red/Orange Zones in Bihar: Lockdown के तीसरे फेज में बिहार में और सख्‍ती, …जानें क्या खुला रहेगा, क्या बंद?

बिहार में लॉकडाउन का तीसरा चरण और भी कड़ाई से बीतेगा. राज्य के पांच जिला रेड जोन में रखे गये है. बाकी सभी जिले ओरेंज जोन में हैं. थोड़ी राहत की बात यह है कि रेड और ऑरेंज जोन के आधार पर छूट के अलग-अलग दायरे तय किये गये हैं.

पटना : बिहार में लॉकडाउन का तीसरा चरण और भी कड़ाई से बीतेगा. राज्य के पांच जिला रेड जोन में रखे गये है. बाकी सभी जिले ओरेंज जोन में हैं. थोड़ी राहत की बात यह है कि रेड और ऑरेंज जोन के आधार पर छूट के अलग-अलग दायरे तय किये गये हैं. इस बीच रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ कर दिया कि किसी भी जिले में कोई छूट नहीं है. अभी अतिरिक्‍त सतर्कता की जरूरत है. कोई भी इस गलतफहमी में नहीं रहे कि लॉकडाउन में छूट दे दी गयी है. गृह विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक जो छूट मिली हुई थी. वह रेड जोन के अनुसार ही थी़ रेड जोन में यह छूट तो जारी रहेगी. उन निजी निर्माण कार्य को भी छूट रहेगी, जहां मजदूरों के रहने की व्यवस्था है.

Also Read: Coronavirus : मजदूरों से किराया वसूली विवाद पर बिहार के CM नीतीश ने लगाया विराम, कहा- किराया दे रही सरकार, 1000 रुपये नकद भी देंगे

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 24 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन का सोमवार को तीसरा चरण शुरू हो जायेगा. यह तीसरा चरण कड़ाई के साथ लागू किया जायेगा. अपर मुख्य सचिव गृह विभाग आमिर सुबहानी ने रविवार को लॉकडाउन पार्ट थ्री को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया.

Also Read: Weather Alert in Bihar: चार मई को पूरे बिहार और छह मई को 18 जिलों में ब्लू अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ कई इलाकों में होगी बारिश
पूरे बिहार में दो ही प्रकार के जोन होंगे

सुबहानी ने कहा है नये क्षेत्रों में कोरोना वायरस के प्रसार होने तथा आगामी कुछ दिनों में अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों और छात्रों के बड़ी संख्या में आगमन होना है. इस स्थिति को देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि बिहार में लॉकडाउन और अधिक कड़ाई से लागू किया जाये. पूरे बिहार में दो ही प्रकार के जोन होंगे. यानी, मुंगेर, रोहतास, बक्सर, पटना व गया जिला रेड जोन में है. बाकी 33 जिला ऑरेंज जोन में हैं. केंद्र सरकार ने 13 जिलों को ग्रीन जोन में शामिल किया था, लेकिन बिहार सरकार ने यहां के हालात को देखते हुए ग्रीन जोन नहीं बनाया है.

Also Read: बिहार आने के लिए जल्द पंजीकरण कराएं दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर, छात्र और पर्यटक, …जानें कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

लॉकडाउन-थ्री में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़ कर कोई बाहर नहीं निकल सकेगा. गर्भवती महिलाओं, 65 से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 10 साल के कम उम्र के बच्चों के साथ और गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज जरूरी काम या इलाज के लिए ही बाहर जा सकेंगे.

Also Read: बिहार : ओवरलोडिंग के कारण गंडक में डूबी नाव, तीन लापता, सात लोगों को बचाया गया
केवल जरूरी सामान की दुकान ही खुलेंगी, अंतिम निर्णय डीएम लेंगे

गृह विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि रेड जोन में केंद्र सरकार ने जो छूट दी है बिहार में वह लागू नहीं है. केवल जरूरी सामान की दुकानें ही खुलेंगी. हालांकि, अंतिम निर्णय डीएम ले सकते हैं. यदि उनका लगता है तो वह कहां कितनी और कौन सी दुकान-प्रतिष्ठान खोले जायेंगे, इसका निर्धारण कर सकते हैं.

Also Read: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, कहा- मजदूरों को लाने के लिए पांच दिनों में 50 ट्रेनों का इंतजाम करे बिहार सरकार, किराया RJD देगी
ऑरेंज जोन में स्पा-सैलून सहित उद्योग भी खुलेंगे

रेड जोन को दी गयी छूट के अतिरिक्त सभी प्रकार के वस्तुओं के लिए ई-कॉमर्स, सभी प्रकार के निर्माण कार्य, सभी प्रकार के उद्योगों का संचालन, बाल काटने की दुकानें, स्पा और सैलून खुल सकेंगे.

पूरी तरह से प्रतिबंधित सेवाएं

बिहार में सभी प्रकार की हवाई-रेल यात्रा, इंटर स्टेट बस सेवा, राज्य से बाहर आवाजाही, स्कूल, कोचिंग सेंटर, कॉलेज, ट्रेनिंग स्थान, शॉपिंग मॉल, जिम, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, पार्क, बार, असेंबली हॉल आदि, सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षिणक, धार्मिक, सांस्कृतिक आदि गतिविधि, सभी धार्मिक स्थल पब्लिक के लिए ये बंद रहेंगे. क्लिनिक भी बंद रहेंगे.

इन जिलों के लोगों को लगा धक्का

केंद्र सरकार ने शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, और सुपौल को ग्रीन जोन में रखा था. इनमें सभी प्रकार की व्यवासायिक गतिविधियां और आवागमन की छूट है. राज्य सरकार को आशंका थी. ग्रीन जोन के लोग बाहर निकलेंगे, तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं.

शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जैसी सख्ती : डीजीपी

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि बिहार में कहीं भी ग्रीन जोन नहीं है. आम आदमी के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन है. इसे जो भी तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस शाम साज बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जैसी सख्ती बरतेगी. पास धारी वाहनों का भी संचालन नहीं होने दिया जायेगा. केवल आकस्मिक सेवा वाले लोग ही इस समय निकल सकते हैं. बिहार के बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए बिहार सरकार ने सभी राज्यों के बॉर्डर पर तैयारी कर रखी है. करीब दस से 15 लाख मजदूरों के आने की संभावना है. इनको स्क्रीनिंग के बाद उनके गृह जिले के प्रखंड पंचायत तक राज्य सरकार की बसों के माध्यम से पहुंचाया जायेगा. वहां पूरी व्यवस्था की गयी है.

केंद्र ने दी थी यह छूट

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउसिंग सेवाएं, निजी सुरक्षा और सुविधा प्रबंधन जैसी सेवाएं चालू रहेंगी, दवाओं, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरण आदि अति आवश्यक सामान का उत्पादन और पैकिंग करनेवाली फैक्टरी को छूट है. सोशल डिस्टेंसिंग करनी होगी. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रकार की इंडस्ट्री को छूट में शामिल किया गया है. बिल्डिंग कंस्ट्रेक्शन हो सकेगा, लेकिन वर्कर बाहर से लाने-ले जाने पर प्रतिबंध है.

ग्रामीण इलाकों के रेड जोन में मनरेगा और उद्योगों को मंजूरी दी गयी. कार्यालयों में 33 फीसदी स्टाफ रहेगा. नगर निगम क्षेत्र में मॉल मार्केंट बंद रहेंगे. जरूरी सामान की दुकान मार्केट खुले रहेंगे. गली मोहल्लों, कॉलोनी की सभी प्रकार की दुकानें खुली रहेंगी. ग्रामीण क्षेत्र में मॉल को छोड़ कर सभी प्रकार की दुकानें खुलेंगी. ग्रीन के साथ-साथ ऑरेंज जोन में भी ई-कॉमर्स को मंजूरी दी गयी है. गैर-जरूरी सामान की ऑनलाइन डिलीवरी पर छूट है.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel