22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Virus: शिक्षा विभाग का ऐलान, अभी बंद नहीं होंगे स्कूल, 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी कक्षाएं

Corona Virus in Bihar कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विभाग की नजर है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े बताते हैं कि अभी प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है कि स्कूल बंद किये जाएं. अगर भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ता है, तो क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप समय पर उचित निर्णय लेगा.

Corona Virus in Bihar कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान के संभावित खतरे से निबटने की तैयारी में जुटी राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान में सभी स्कूलों में 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाएं लग रही हैं. कोरोना संक्रमण की स्थिति पर विभाग की नजर है. कोरोना संक्रमण के आंकड़े बताते हैं कि अभी प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है कि स्कूल बंद किये जाएं. अगर भविष्य में कोरोना संक्रमण बढ़ता है, तो क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप समय पर उचित निर्णय लेगा.

ऑनलाइन शिक्षा की तैयारी रखनी चाहिए

अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि विशेष परिस्थितियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा उपयोगी होती है. इस दिशा में तैयारियां रखनी चाहिए. उन्होंने बताया कि स्कूल में और उसके बाहर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के उपाय मसलन मास्क, सैनिटाइजर, आपस में बैठने की निर्धारित दूरी से संबंधित सभी नियमों का पालन कराया जा रहा है. लोगों को खुद भी इस पर ध्यान देना होगा.

13 को हो सकती है क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक

देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिक सतर्कता अपनाने पर विचार कर रहा है. ओमिक्रोन से बचाव के लिए एक बार फिर मास्क और शारीरिक दूरी के प्रावधानों के साथ अन्य गाइडलाइन पर मंथन चल रहा है. डीएम व सिविल सर्जनों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. राज्य आपदा प्रबंधन समूह की 13 दिसंबर को संभावित बैठक में इसको लेकर गाइडलाइन पर निर्णय लिया जा सकता है.

राज्य में ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं

बिहार में अब तक ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं मिला है. हालांकि, विदेश से लौटनेवाले सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. लेकिन, इनमें से किसी में भी ओमिक्रोन नहीं पाया गया है. ट्रैवल हिस्ट्री वाले पॉजिटिव लोगों के साथ अन्य लोगों के सैंपलों को भी जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है. रिपोर्ट का इंतजार है. अनलॉक-10 की अवधि 15 दिसंबर को समाप्त हो रही है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel