22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के बाजार में घूमता मिला होम आइसोलेशन में रखा गया मरीज, स्वास्थ्य विभाग से फोन जाने पर हुआ खुलासा

Corona Cases in Bihar: कोविड कमांड रूम से कोरोना मरीजों को लगातार फोन कर जानकारी ली जा रही है. कई संक्रमितों के घर फोन करने पर उनके परिजन फोन उठाते हैं और पूछने पर बताते हैं कि कोरोना संक्रमित बाजार गये हुए हैं.

पटना में कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम अब सख्त हो गयी है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों पर निगरानी तेज कर दी गयी है. कोविड कमांड रूम से कोरोना मरीजों को लगातार फोन कर जानकारी ली जा रही है. कई संक्रमितों के घर फोन करने पर उनके परिजन फोन उठाते हैं और पूछने पर बताते हैं कि कोरोना संक्रमित बाजार गये हुए हैं. ऐसी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य टीम के सदस्य ने उनके घर पहुंच चेतावनी दी है. उनसे कहा गया है कि मरीज नियमों को तोड़ बाहर घूम रहे हैं, तो उसे पाटलिपुत्रा खेल मैदान में बने आइसोलेशन सेंटर भेजा जायेगा.

सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि ऑनलाइन मीटिंग पर जिलाधिकारी लेवल पर मॉनिटरिंग की जा रही है. संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर उनकी जांच का दायरा बढ़ाने और तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं. इतना ही नहीं जिस घर में संक्रमित पाये जाते हैं. उसके सगे संबंधियों के संपर्क में आये लोगों की भी जांच कराने को कहा गया है. साथ ही जागरूकता अभियान के तौर पर चलाने को कहा गया है.

बढ़ेगी सख्ती

  • पूरे जिले में कोरोना की दूसरी लहर की तरह सघन सेनिटाइजेशन होगा

  • सार्वजनिक स्थानों, अपार्टमेंट में कोरोना के अधिक केस मिलते है तो उसे मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया जायेगा

  • कोविड संक्रमित आये लोगों के घर सेनिटाइजेशन कराया जायेगा

  • अगर जरूरत पड़ी तो होम आइसोलेशन मरीजों के घर दवाओं की कीट भी उपलब्ध करायी जायेगी

  • जिले के सभी निगरानी समितियों को सक्रिय किया जायेगा

  • सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड वार्ड में पर्याप्त डॉक्टर, दवा, ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel