28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पढ़ाई के साथ अब कमाई कर सकेंगे छात्र, कॉलेज में ही मिलेगा काम, इन शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी राशि

नये सत्र से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ कमाई करेंगे. यूजीसी ने इस दिशा में सभी यूनिवर्सिटियों व कॉलेजों को काम करने को कहा है. कॉलेजवार ऐसे स्टूडेंट्स की सूची तैयार की जायेगी, जाे सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े हैं.

पटना. यूजीसी अब अर्न विद लर्न (Earn with Learn) का मौका स्टूडेंट्स को देगा. अब स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकते हैं. यूजीसी ने इस संबंध में सभी यूनिवर्सिटियों व कॉलेजों को पत्र जारी किया है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अध्ययन कर रहे स्टूडेंट्स को अर्न विद लर्न का मौका दिया जायेगा.

पढ़ाई के साथ कमाई करेंगे छात्र 

नये सत्र से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ कमाई करेंगे. यूजीसी ने इस दिशा में सभी यूनिवर्सिटियों व कॉलेजों को काम करने को कहा है. कॉलेजवार ऐसे स्टूडेंट्स की सूची तैयार की जायेगी, जाे सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. इसके अलावा इन्हें काैन सा काम दिया जा सकता है, इसकी भी सूची तैयार की जायेगी. इसमें शोध परियोजना में कार्य, पुस्तकालय से जुड़े कार्य, कंप्यूटर सेवा, डाटा एंट्री, प्रयोगशाला सहायक आदि का कार्य शामिल है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रख कर इस तरह के दिशा-निर्देश यूजीसी ने जारी किये हैं.

छात्रों की आर्थिक स्थिति होगी बेहतर 

यह अवसर मिलने से छात्रों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आगे की उनकी पढ़ाई भी जारी रहेगी. इन वर्ग के स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी. उच्च शिक्षण संस्थानों में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान करने के लिए यह दिशा-निर्देश जारी किया गया है.

Also Read: आनंद मोहन 27 कैदियों के साथ होंगे रिहा, भागलपुर जेल के नौ कैदी भी आएंगे बाहर, जानिए कौन-कौन हो रहा रिहा
घंटे के हिसाब से एकमुश्त मिलेगी राशि

इसमें काम करने के लिए मानदेय घंटे के हिसाब से एकमुश्त राशि तय की जायेगी. यह अवधि प्रति महीने 20 दिन और प्रति सप्ताह अधिकतम 20 घंटे की होगी. यूजीसी ने कहा है कि भुगतान वास्तविक आधार पर किया जायेगा. इसके तहत काम करने का अवसर छात्रों को कक्षा के बाद प्राप्त कराया जायेगा. ताकि कक्षाएं डिस्टर्ब न हो. पढ़ाई के साथ कमाई योजना का मकसद सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए आय अर्जित करने के साथ कौशल और क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें