10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के कई विभागों को मिले नये निदेशक, सीएम के PS को मिली गृह विभाग में पोस्टिंग

बिहार मएब मुख्यमंत्री के आप्त सचिव, कटिहार- नवादा के डीडीसी तथा गोपालगंज के एडीएम सहित 13 आइएएस अधिकारियों को नयी तैनाती दे दी गई है.

बिहार सरकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव, कटिहार- नवादा के डीडीसी तथा गोपालगंज के एडीएम सहित 13 आइएएस अधिकारियों को नयी तैनाती दे दी है. ये सभी अधिकारी हाल ही में बिहार प्रशासनिक सेवा से पदोन्नति पाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा का हिस्सा बने हैं.

मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय को गृह विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. अमरेंद्र कुमार को बिहार लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है. वह आयोग में ही संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे. यहां तैनात उप सचिव रविभूषण को अमरेंद्र कुमार की जगह संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मिली है.

एसएम कैसर सुल्तान को पटना प्रमंडल आयुक्त के सचिव से हटा कर संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भेजा गया है. रमेश कुमार झा संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण विभाग को निदेशक, निःशक्तता बिहार भेजा गया है. राजेश चौधरी आयुक्त के सचिव पूर्णिया प्रमंडल को संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग तथा यशस्पति मिश्र उपनिदेशक, ब्रेडा को निदेशक, पर्यटन की जिम्मेदारी मिली है.

पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सर्व नारायण यादव को निदेशक, चकबंदी बनाया गया है. वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव की भी जिम्मेदारी निभायेंगे. कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव संयुक्त सचिव, निर्वाचन विभाग को सचिव राजस्व पर्षद की जिम्मेदारी मिली है.

Also Read: औरंगाबाद में मासूम सहित दो की जहरीली गैस से मौत, कुएं की सफाई के दौरान हुआ हादसा

वीरेंद्र प्रसाद अपर समाहर्ता गोपालगंज को निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय भेजा गया है. उपविकास आयुक्त, कटिहार को अरुण कुमार ठाकरु निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, मो नैय्यर इकबाल को उपविकास आयुक्त नवादा से निदेशक, खान भेजा गया है. संयुक्त सचिव चकबंदी नवल किशोर को एससीएसटी कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर भेजा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel