21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज चौथा दिन, सीवान के सुपौली में लेंगे विकास योजनाओं का जायजा

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज चौथा दिन है. सीएम नीतीश कुमार आज सीवान के सुपौली में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. इसके साथ ही जीविका दीदियों से दोपहर में टाउन हॉल में संवाद करेंगे.

सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का आज चौथा दिन है. सीएम नीतीश कुमार आज सीवान जिले के सुपौली में लैंड करेंगे. फिर वहां से सोनबरसा जायेंगे. उसके बाद यहां विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. इसके साथ ही जीविका दीदियों से दोपहर में टाउन हॉल में संवाद करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सारण आयुक्त, जिलाधिकारी, आरक्षी निरीक्षक समेत विभिन्न सुरक्षा दस्तों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया. यह अधिकारिक रूप से प्रोटोकॉल के तहत होता है. किसी भी बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के आगमन से पूर्व आसपास के क्षेत्रों में मॉक ड्रिल की जाती है, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं रहे.

सुपौली में लैंड करेगा हेलिकॉप्टर

मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से पटना से सीधे पचरूखी प्रखंड के सुपौली में उतरेंगे. वहां वह गांव का परिभ्रमण करेंगे और जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे और साथ समाधान भी करेंगे. समाधान यात्रा जनता की समस्याओं के समाधान में आने वाली बाधाओं को भी देखना है. सीएम के आगमन से पूर्व जिस तरह सुपौली-सोनबरसा का विकास किया गया है और लाइटों से जगमगाया गया है उसे देखकर सीएम को जिले के विकास का अनुमान लग जायेगा. यह अलग बात है कि मुख्यमंत्री बगल के किसी गांव में जाने की बात न कर दें.

Also Read: Bihar: घने कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, 11 घंटे देरी से चल रही सियालदह राजधानी एक्सप्रेस
जीविका दीदियों से दोपहर में टाउन हॉल में करेंगे संवाद

सीएम नीतीश कुमार सुपौली के बाद सोनबरसा में भी जनभागीदारी करेंगे. यहां पर लोगों से मिलेंगे और समस्याएं सुनेंगे. सोनबरसा से सीधे जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में जीविका दीदियों से संवाद करेंगे. इसके बाद लंच का कार्यक्रम होगा और दोपहर तीन बजे के बाद सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसमें नल जल, जल जीवन हरियाली, मुख्यमंत्री विकास योजना की फाइलें पहले खुलेंगी. नल जल के मामले में सीवान नगर परिषद क्षेत्र अब तक फिसड्डी है. जानकारी के अनुसार अभी तक 10 प्रतिशत घरों में नल का जल नहीं पहुंच पाया है. यह अलग बात है कि मुख्य लाइनें बिछा दी गई हैं और सड़कों को टूटा-फूटा छोड़ दिया गया है इससे लोगों में नल जल योजना के खिलाफ अगल ही आक्रोश है. घरों में नल का जल कब तक पहुंचेगा इसकी कोई जवाबदेही नहीं है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel