25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छपरा कांड: आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दियारा में छापेमारी, सुबह से ही गांव में अलर्ट मोड में दिख रही पुलिस

छपरा कांड को लेकर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मांझी से सटे दियारा इलाकों में भी पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. इसके अलावे मांझी, यूपी बॉडर पर जयप्रभा सेतू के पास भी एक चेकपोस्ट बनाया गया है.

छपरा. सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत में अभी भी बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है. घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्याकांड के मुख्य आरोपित मुखिया पति विजय यादव तथा उसके तीन अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस ने अबतक आरोपितों के 50 से भी अधिक संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके लिए एसपी के निर्देश पर एक टीम भी गठित की गयी है जो पूरे मामले की जांच करने के साथ ही आरोपित मुखिया पति से जुड़े लोगों से भी जानकारी जुटा रही है.

दियारा इलाकों में छापेमारी जारी

बीते बुधवार की शाम से कुर्की की प्रक्रिया शुरू होने से पहले से ही आरोपित विजय यादव की पत्नी तथा पंचायत की मुखिया आरती देवी भी गांव से गायब है. जिसे लेकर भी लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे है. इसके अलावे मुखिया पति के भाई व उसके दो अन्य सहयोगियों के घरों की भी कुर्की करायी गयी है. कुर्की की प्रक्रिया शुक्रवार को भी जारी रही. पुलिस ने सभी आरोपितों के घरों के संपत्ति भी जब्त कर लिया. वहीं खिड़की, दरवाजे समेत अन्य सामग्रियों को भी पुलिस ले गयी. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मांझी से सटे दियारा इलाकों में भी पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. इसके अलावे मांझी, यूपी बॉडर पर जयप्रभा सेतू के पास भी एक चेकपोस्ट बनाया गया है.

Also Read: गया में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में पलटी कार में लगी भीषण आग, पति के सामने जिंदा जल गई पत्नी
मांझी व एकमा में अभी भी 144 लागू

मुबारकपुर में हुए विवाद के बाद मांझी व एकमा में धारा 144 लागू की गयी है. ऐसे में दोनों प्रखंडों में दैनिक गतिविधियों में काफी कमी आयी है. अभी भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. मांझी से अलग-अलग चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं मुबारकपुर पंचायत के मुबारकपुर गांव व सिधरिया टोला दोनों ही जगहों पर सुरक्षा के मद्देनजर 350 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी है. सदर एसडीपीओ, मढ़ौरा एसडीपीओ, सोनपुर एसडीपीओ के अलावे सदर डीसीएलआर भी सुबह से ही दोनों प्रखंडों के संवेदनशील इलाकों में निगरानी कर रहे है. वहीं मुबारकपुर पंचायत में एक अस्थायी पोस्ट बनाया गया है. जहां से वीडियोग्राफी तथा ड्रोन से निगरानी की मॉनिटरिंग पदाधिकारी कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें