14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी और लू को देखते हुए बिहार के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, अब इस समय होगी छुट्टी

बढ़ती गर्मी के कारण डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्धारित समय के अनुसार ही सभी कक्षाओं का शेड्यूल तैयार करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और बढ़ते अधिकतम तापमान की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है

पटना में लू और गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिले के सभी स्कूलों में अब बुधवार से सुबह 10:45 बजे तक ही कक्षाएं संचालित की जायेंगी. बच्चों को गर्मी व लू के थपेड़े से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में प्राइमरी से सीनियर वर्ग के बच्चों की छुट्टी सुबह 10:45 बजे करने का निर्देश दिया है.

11:45 के बाद नहीं चलेगी कक्षाएं 

बढ़ती गर्मी के कारण डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्धारित समय के अनुसार ही सभी कक्षाओं का शेड्यूल तैयार करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी और बढ़ते अधिकतम तापमान की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए सुबह 10:45 बजे के बाद कक्षाओं में शैक्षणिक गतिबिधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले बच्चों की कक्षा सुबह 6:45 से 11:45 बजे तक संचालित की जा रही थी. नए आदेश आने के बाद स्कूल प्रबंधकों द्वारा अभिभावकों को मैसेज कर छुट्टी की टाइमिंग में किये बदलाव की जानकरी दे दी गयी है.

44.1 डिग्री सेल्सियस रहा पटना का तापमान 

वहीं राज्य के में 18 जिलों में मंगलवार को खतरनाक लू चली. इसमें पांच जिलों मसलन सुपौल, फॉर्बिसगंज, मोतिहारी, शेखपुरा और खगड़िया में सीवियर हीट वेव चली. इन जगहों पर बेहद जरूरी होने पर लोग घरों से बाहर निकले. यहां अघोषित कर्फ्यू-सा दिखा. इन जगहों पर सामान्य से छह से आठ डिग्री तक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. शेखपुरा प्रदेश में सबसे अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान रहा. वहीं, राजधानी पटना में पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

Also Read: बिहार में सड़क हादसे के बाद मुआवजा मिलना होगा आसान, सभी जिलों में बनेगी ट्रिब्यूनल
21 अप्रैल तक बिहार में भयंकर लू

पटना और शेखपुरा के अलावा पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, सबौर, डेहरी, जमुई, भोजपुर, वैशाली, बांका, कटिहार, नवादा,हरनौत और अगवानपुर में जबरदस्त लू चली. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल तक बिहार में भयंकर लू चलती रहेगी. लू के दायरे में लगातार विस्तार होने का पूर्वानुमान है. केवल दो जिलों मसलन किशनगंज और मुजफ्फरपुर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कुछ कम रहा. मंगलवार को प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 42 डिग्री से अधिक रहा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub