35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में नक्सल घटनाओं में आयी गिरावट, शराब की होम डिलिवरी को लेकर अब तेज होगा अभियान

एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार कहते हैं कि नक्सल क्षेत्र में पुलिस की पैठ और केंद्रीय बलों के साथ साझा ऑपरेशन का परिणाम है कि 2022 में मात्र 13 नक्सली घटनाएं हुई हैं. पांच साल पहले 2017 में 71 नक्सली घटनाएं हुई थीं.

बिहार पुलिस के नये साल का नया संकल्प शराब को घर-घर पहुंचाने वाले नेटवर्क को नेस्तनाबूद करना है. साल 2023 के पहले 15 दिन में पुलिस ने शराब लेकर राज्य में प्रवेश करने वाले 33 वाहनों को जब्त कर 38 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनसे 24671 लीटर शराब बरामद हुई है. एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी. गंगवार का कहना था कि शराबबंदी कानून में पुलिस कार्रवाई लगातार जारी है. शराब की होम डिलिवरी कराने वालों पर विशेष नजर है. अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है.

बिहार में नक्सल घटनाओं में आयी गिरावट

राज्य से नक्सलवाद लगभग खत्म होने के दावा के पक्ष में आंकड़े गिनाते हुए कि कहा कि बीते पांच साल में पुलिस की कार्रवाई से नक्सली घटनाएं न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी हैं. वर्ष 2022 में सात मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये. कुल 172 नक्सली गिरफ्तार किये गये है. पांच साल में सबसे अधिक हथियार, कारतूस , आइइडी जब्त किये हैं. करीब 35 लाख कैश भी लेबी का पकड़ा है.

पांच साल में पांच गुना कम हुईं घटनाएं : एडीजीपी गंगवार

एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार कहते हैं कि नक्सल क्षेत्र में पुलिस की पैठ और केंद्रीय बलों के साथ साझा ऑपरेशन का परिणाम है कि 2022 में मात्र 13 नक्सली घटनाएं हुई हैं. पांच साल पहले 2017 में 71 नक्सली घटनाएं हुई थीं. इसी तरह नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की. 2017 में 17 लोगों की हत्या नक्सलियों ने कर दी थीं.

  • साल दर साल नक्सली वारदातें

  • 2022 @ 13

  • 2021 @ 16

  • 2020 @ 26

  • 2019 @ 39

  • 2018 @ 40

  • 2017 @ 71

Also Read: पटना में तीन पुलिस अफसरों और छह जवानों को पटक कर फरार हुआ कुख्यात नक्सलाइट यादव, देसी कट्टा और गोली बरामद

  • नक्सली घटना में किस साल कितने ग्रामीणों की हत्या

  • 2022 @ 01

  • 2021 @ 08

  • 2020 @ 05

  • 2019 @ 11

  • 2018 @ 13

  • 2017 @ 17

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें