20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: चिराग पासवान बिहार में NDA का हिस्सा हैं? अपने मंत्री नीरज बबलू के बयान पर क्या बोले संजय जायसवाल

Chirag Paswan Latest News: बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि कोई व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं होता है. पशुपति पारस एनडीए का हिस्सा हैं और केंद्र में मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि पशुपति पारस की पार्टी हम लोगों के साथ हैं.

चिराग पासवान को लेकर बिहार बीजेपी के भीतर ही सस्पेंस बरकरार है. मंत्री नीरज कुमार बबलू के एक बयान के जवाब में आज प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि कोई व्यक्ति नहीं पार्टी की बात कीजिए. दरअसल, कल नीरज बबलू ने कहा था कि चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और रहेंगे.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि कोई व्यक्ति महत्वपूर्ण नहीं होता है. पशुपति पारस एनडीए का हिस्सा हैं और केंद्र में मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि पशुपति पारस की पार्टी हम लोगों के साथ हैं. कोई नेता नहीं यहां पार्टियों के साथ का सहयोग रहता है.

नीरज कुमार बबलू ने दिया था ये बयान- इससे पहले सोमवार को बीजेपी कार्यालय में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया था. नीरज कुमार बबलू ने तेजस्वी और चिराग के मुलाकात पर कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है, नजदीकियां बढ़ने का किसी का किसी से नजदीकी बढ़ सकती है, यह अलग बात है. लेकिन चिराग पासवान राजग के पार्ट हैं और मुझे लगता है, आगे भी रहेंगे.

बिहार चुनाव से पहले हुए थे अलग- बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले चिराग पासवान एनडीए से अलग हो गए थे. चिराग पासवान ने बिहार चुनाव में करीब 140 सीटों पर उम्मीदवार भी उतारा था. हालांकि चिराग को सिर्फ एक सीटों पर जीत मिली थी. वहीं जीते हुए विधायक भी पार्टी छोड़कर जेडीयू का दामन थाम लिया था.

इधर, पिछले दिनों एक राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पशुपति पारस ने चिराग को संसदीय दल के नेता और पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा दिया. हालांकि पार्टी पर कब्जा का मामला अभी चुनाव आयोग के पास है. वहीं पशुपति पारस एनडीए में शामिल होते हुए मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं.

Also Read: बिहार में उपचुनाव से पहले महागठबंधन में फंसा पेंच, कांग्रेस-राजद में कुशेश्वरस्थान सीट को लेकर दावेदारी शुरू

Posted By : Avinish Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel