19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP ने तैयार किया 15 दिनों का प्लान, पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर तक मनायेगी सेवा पखवारा

भाजपा द्वारा बिहार के जिलों में बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित होंगे. पंडित दीनदयाल की जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम होगा. दो अक्तूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पर सभी कार्यकर्ता बापू के सिद्धांत, स्वदेशी, खादी, स्वावलंबन, सादगी एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता का अभियान चलायेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी के जन्म जयंती दिवस दो अक्तूबर तक भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ’सेवा पखवारा’ मनायेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान प्रदेश, जिला, प्रखंड से लेकर बूथ स्तर पर रक्तदान, नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, टीबी मरीज को गोद लेना, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, वर्षा जल संरक्षण सहित कई सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इनमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले दस प्रमुख जिलों के कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जायेगा.

प्रदर्शनी लगायी जायेगी

संजय जायसवाल ने बताया कि सेवा पखवारा के दौरान राज्य से लेकर जिला स्तर पर प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जायेगी. हर जिले में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण कैंप लगेंगे. जन भागीदारी के तहत मंडल एवं वार्ड स्तर पर टीबी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को एक वर्ष के लिए गोद लिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक जिले से उभरते हुए आत्मनिर्भर भारत की सफलता की कहानी ‘ वोकल फॉर लोकल ‘ के माध्यम से देश समाज तक पहुंचायी जायेगी.

बूथ स्तर पर कार्यक्रम होगा

जिलों में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित होंगे. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल की जयंती पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम होगा. वहीं, दो अक्तूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सभी कार्यकर्ता बापू के सिद्धांत, स्वदेशी, खादी, स्वावलंबन, सादगी एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता का अभियान चलायेंगे.

जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई

पत्रकारों के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मस्जिद से जुलूस पर पत्थर फेंके जा रहे हैं, जिसकी तस्वीर सब के सामने है. लेकिन पत्थरबाजों पर कार्रवाई नहीं हो रही. इसके पीछे बड़ी वजह है कि बिहार के टॉप ब्यूरोक्रेट्स उसी इलाके के हैं. अराजक स्थिति ऐसी है कि राजधानी के पीरबहोर थाने में डीएसपी को पीटा जा रहा है. थानेदार डर से कह भी नहीं रहा कि हमारे डीएसपी साहब कि पिटाई हुई है. पुलिस वाले इसलिए डरे हैं कि अगर वे अपनी बात सार्वजनिक कर देंगे तो मुख्यमंत्री उन्हें सस्पेंड कर देंगे.

Also Read: Pitru Paksha 2022: पिंडदान के लिए पर्यटन विभाग ने लॉन्च किया पैकेज, जानें कैसे करा सकते हैं बुकिंग
बीजेपी नेता रक्तदान करेंगे

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े में बिहार के अंदर बीजेपी के कई कार्यक्रम होंगे. 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी नेता रक्तदान करेंगे. राज्यभर के ब्लड बैंकों में स्टोरेज की पूरी क्षमता तक रक्त दान किया जाएगा.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel