21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Report : बिहार में सूखी पछुआ और हिमालय की ठंडी हवा चार डिग्री तक लुढ़कायेगी पारा

बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम चल रहा है. बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान समान रूप से छपरा और मुजफ्फरपुर में क्रमश 25.5 और 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

पटना. हिमालय और राजस्थान की ओर से आने वाली सूखी पछुआ हवा आने वाले दिनों में और जोर पकड़ने जा रही है. जिसके प्रभाव से अगले तीन से चार दिन में यानी शनिवार तक बिहार के शहरों के तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आने के आसार बन गये हैं. खासतौर पर दक्षिण-पश्चिमी बिहार से लेकर मध्य बिहार में पटना तक जाड़ा बढ़ जायेगा.

नवंबर सामान्य से अधिक ठंडा रहा

आइएमडी पटना की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दिन में आसमान साफ रहने की वजह से धूप अधिक रहेगी. इसकी वजह से ठिठुरन अधिक महसूस नहीं होगी. सुबह और रात में खुले इलाके में इसे महसूस किया जा सकेगा. आइएमडी के मुताबिक उत्तर-पूर्वी मॉनसून की बारिश न होने से बिहार में नवंबर में अब तक बरसात नहीं हुई है. लिहाजा बिहार में नवंबर सामान्य से अधिक ठंडा रहा है. यह स्थिति अभी लगातार देखी जायेगी.

न्यूनतम तापमान गया में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 

इधर बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम चल रहा है. बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान समान रूप से छपरा और मुजफ्फरपुर में क्रमश: 25.5 और 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी इलाके में पारा सामान्य से कम बना हुआ है.

Also Read: औरंगाबाद में पुलिस पर हमला, जमादार सहित दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी, कई ग्रामीण भी घायल
ठंढ के मौसम में स्वस्थ रहने के मंत्र 

  1. गर्म खाना : बदलते मौसम में गर्म और ताजा खाना ही खाना चाहिए. ठंडी चीजों के सेवन से गला खराब हो जाता है और सर्दी-जुकाम का भी खतरा रहता है.

  2. हरी सब्जियां : इस मौसम में साग, पालक, मेथी पत्ता, लौकी और तोरई जैसी हरी सब्जियों का सेवन करें. सीजन की नयी सब्जियों के साथ बैगन और टमाटर भी खाएं.

  3. सीजनल फल : अभी सेब का सीजन है. इस मौसम में आपको सेब खूब खाना चाहिए. इसके अलावा केला, अमरूद, सीताफल और पपीता खाने से भी इम्यूनिटी बढ़ती है.

  4. हल्दी वाला दूध : रोज रात में हल्दी वाला दूध पीना चाहिए. इससे शरीर में गर्माहट आती है और सर्दी जुकाम भी नहीं होता है. बदलते मौसम में रोग प्रतिरोधक होता है.

  5. च्यवनप्राश और अदरक : खाने में अदरक, तुलसी और च्यवनप्राश को शामिल करें. अदरक- तुलसी की चाय पीएं और रात में सोते वक्त दूध के साथ च्यवनप्राश खाएं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel