19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Forecast : सामान्य से कम होगी बारिश, मौसम विभाग का पहला पूर्वानुमान बिहार के लिए उत्साहजनक नहीं

दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पहला पूर्वानुमान बिहार के लिए बहुत उत्साहजनक नहीं है. प्रारंभिक रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. हालांकि, इस संबंध में पूर्वानुमान आधारित विशेष रिपोर्ट मई में आयेगी.

पटना. दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पहला पूर्वानुमान बिहार के लिए बहुत उत्साहजनक नहीं है. प्रारंभिक रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. हालांकि, इस संबंध में पूर्वानुमान आधारित विशेष रिपोर्ट मई में आयेगी.

आइएमडी की तरफ से जारी लांग रेंज फोरकास्ट के मुताबिक दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के जारी मैप में पूरे बिहार की बारिश को सामान्य और सामान्य से कम बारिश वाले क्षेत्रों में बांटा है. प्रदेश में एक भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान हो.

सामान्य से कम बारिश के पूर्वानुमान वाले क्षेत्र में प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम व उत्तर-पूर्व इलाके शामिल हैं. शेष इलाकों में बारिश सामान्य रहेगी. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि मई की पूर्वानुमान रिपोर्ट इसकी तुलना में ज्यादा सटीक होगी.

आइएमडी की तरफ से जारी राज्यवार मैप के आकलन से साफ होता है कि बिहार ही नहीं, उसके निकटवर्ती राज्यों मसलन पूर्वी उत्तरप्रदेश का अधिकतर इलाका, झारखंड और बंगाल में कई जिले कम बारिश वाले होंगे.

उल्लेखनीय है कि 96-104 फीसदी बारिश सामान्य होती है. 90-96 फीसदी बारिश सामान्य से कम मानी जाती है. यह 25 फीसदी तक भी संभव है. आइएमडी, पटना के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक सिन्हा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर अभी मॉनसून की सक्रियता का सटीक अंदाजा लगाना मुश्किल है. फिलहाल इस दिशा में अध्ययन किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel