13.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार सरकार ने उर्वरक संकट के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार, 32 फीसदी कम यूरिया मिलने से बढ़ी परेशानी

कृषि सचिव बुधवार को बिहार में उर्वरक की उपलब्धता, हालात और समस्या के निदान के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया केंद्र सरकार ने अक्तूबर - नवंबर में 40- 40 फीसदी कम यूरिया भेजा. 11 जनवरी तक मात्र 68 फीसदी आपूर्ति मिली है.

बिहार सरकार ने उर्वरक संकट के लिए फिर केंद्र को जिम्मेदार ठहराया है. कृषि सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि अक्तूबर – नवंबर में सबसे अधिक यूरिया मिलना था, लेकिन मंजूरी के बाद भी आपूर्ति पूरी नहीं मिली. केंद्र सरकार ने दोनों माह में 40- 40 फीसदी कम यूरिया भेजा. 11 जनवरी तक मात्र 68 फीसदी आपूर्ति मिली है. कृषि सचिव बुधवार को राज्य में उर्वरक की उपलब्धता, हालात और समस्या के निदान के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दे रहे थे.

गेहूं का रकबा बढ़ा

सचिव का कहना था कि 11 जनवरी तक प्राप्त सात लाख 105 टन यूरिया के मुकाबले पाॅस स्टाॅक में यूरिया की मात्रा केवल 70 हजार 959 टन है. पिछले रबी सीजन में 22.39 लाख हेक्टेयर में गेहूं का आच्छादन था. रबी 2022- 23 में 23.78 लाख हेक्टेयर है. गेहूं का रकबा बढ़ जाने से यूरिया की जरूरत अन्य साल से अधिक है. कई जिलों में गेहूं की बुआई विलंब से हुई है, वहां यूरिया की तत्काल जरूरत है.

117 दुकानदारों पर एफआइआर , 214 का लाइसेंस रद्द

कृषि सचिव ने बताया कि 11 जनवरी तक राज्य में 6200 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया, 117 दुकानदारों पर एफआइआर हुई , 214 का लाइसेंस रद्द और 208 दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया है. मौके पर कृषि निदेशक डाॅ आदित्य प्रकाश, उप निदेशक (शष्य) शिक्षा अनिल कुमार झा आदि मौजूद थे.

माह -आपूर्ति के लिए स्वीकृत मात्रा – वास्तविक आपूर्ति – प्रतिशत

  • अक्तूबर 2022 – 210000 – 126670 – 60

  • नवंबर 2022 – 250000 – 150485 – 60

  • दिसंबर 2022 – 330000 – 319088 – 97

  • जनवरी 2023 – 240000 – 103862 – 43

  • कुल – 1030000 – 700105 – 68

  • नोट: मात्रा टन में है

Also Read: आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम: बिहार के 61 पिछड़े प्रखंडों के विकास पर रहेगा फोकस, इन प्रखंडों का किया गया चयन

नीलगाय मारने के लिए अलग से बजट

कृषि सचिव ने बताया कि नीलगाय को मारने के लिए पंचायतों को अलग से बजट दिया जायेगा. सीएम के निर्देश पर सभी पंचायतों को अधिकार दिया गया है कि वह नीलगाय का शिकार कर सके.

https://www.youtube.com/watch?v=78EeDvvzmsM

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel