21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनेर में लूट व डकैती के मोस्टवांटेड पांच अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को आते देख हथियार फेंक एक युवक फरार

मनेर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई हत्या, लूट, वसूली, डकैती आर्म्स एक्ट मामले में मोस्टवांटेड फरार पांच अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ एक युवक खुलेआम पिस्टल से फायरिंग कर रहा था लेकिन वो पुलिस को आते देख हथियार फेंक वहां से फरार हो गया.

मनेर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुई हत्या, लूट, वसूली, डकैती आर्म्स एक्ट मामले में मोस्टवांटेड फरार पांच अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने मनेर थाने में बताया कि अवैध बालू वसूली के दौरान गोली मारकर हत्या मामले में नामजद दो अभियुक्तों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

गिरफ्तार अभियुक्त मनेर गंगा टोला लोदीपुर निवासी काशी राय के पुत्र धर्मेंद्र राय, लोदीपुर जीवराखन टोला निवासी करिया गिरोह के मुख्य संचालक करिया उर्फ देवनाथ शामिल हैं. धर्मेंद्र राय पर मनेर थाना में पूर्व से भी केस अंकित हैं. वहीं लोदीपुर लालू मार्केट के सामने मछली गाड़ी और रुपये की डकैती मामले में फरार अभियुक्त लोदीपुर निवासी रणजीत कुमार व मुरारी राय उर्फ सेठ राय के पुत्र भुलावन उर्फ विनय कुमार शामिल थे. जिन्हें पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है.

आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त भी गिरफ्तार 

वहीं आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त शेरपुर पोखरा हीरा टोला निवासी प्रेमधर राय के पुत्र पवन राय को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. मौके पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, एसआइ मुमताज अंसारी, शशि रंजन, एएसआइ मनोज कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

Also Read: BPSC CDPO Exam 2022: सेंटर में 11.45 बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश, सीसीटीवी से होगी निगरानी
पुलिस को आते देख हथियार फेंक युवक फरार

वहीं दूसरी तरफ शनिवार को मनेर हल्दी छपरा जाने वाले मार्ग स्थित बाँध के समीप एक युवक खुलेआम पिस्टल से फायरिंग कर रहा था. जिसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस की गाड़ी आता देख युवक दो हथियार फेंक कर फरार हो गया.

अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था युवक 

इस संबंध में दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि बांध के समीप एक युवक खुलेआम सड़कों पर अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने बांध के पास कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. पुलिस के गाड़ी देख कर युवक हथियार फेंक कर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक पिस्टल को जब्त कर थाना ले आयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel