13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के किसी भी कोविड केयर सेंटर में मरीज भर्ती नहीं, अस्पतालों में भी तेजी से कम हुए कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं. इस आंकड़े को कायम रखना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से दी है.

बिहार में कोरोना के मामले अब घट रहे हैं. पिछले 14 जनवरी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य में न सिर्फ संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है बल्कि पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट हो रही है. राज्य में शुक्रवार को 3009 नये संक्रमित मिले जबकि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 2.97 हो गयी है.

सरकार के लिए आगे चुनौती

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोरोना में हो रहे गिरावट को बनाये रखने की चुनौती है. यह लड़ाई सिर्फ हर व्यक्ति के टीकाकरण कराने, मास्क पहने और गाइडलाइन के पालन करने से ही जीती जा सकती है. राज्य में 99 फीसदी टीकाकरण हो चुका है. जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा.

अस्पतालों में सिर्फ 159 संक्रमित भर्ती

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में तीन दिन पहले विभिन्न अस्पतालों में 364 संक्रमित भर्ती थे. अब इनकी संख्या घटकर अब सिर्फ 159 रह गयी है. राज्य से किसी भी कोविड केयर सेंटर में मरीज भर्ती नहीं है.

Also Read: बिहार में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे होम टेस्टिंग किट, जांच रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग का बड़ा बयान
फ्रंट लाइन वर्कर का 44 प्रतिशत टीकाकरण

राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष पराशर ने बताया कि अभी तक राज्य में 15-18 वर्ष के 32 लाख 49 हजार किशोरों को टीका दिया जा चुका है. यह कुल टीकाकरण का 39 प्रतिशत है. इसी प्रकार हेल्थ केयर वर्करों का 54 प्रतिशत और फ्रंट लाइन वर्कर का 44 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है.

बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष रणनीति

अपर कार्यपालक निदेशक ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. शिक्षा विभाग के साथ समन्वय तैयार कर इस दिशा में पहल की जा रही है. उन्होंने बताया कि स्कूलों की सहभागिता के लिए एक लिंक तैयार किया गया है जिस पर स्कूल अपना माइक्रोप्लान तैयार कर भेज सकते हैं जिसके आधार पर टीम को भेज कर टीकाकरण किया जायेगा.

काढ़ा का अधिक लाभ

राज्य आयुष समिति के निदेशक अरविंदर सिंह ने बताया कि काढ़ा का अधिक लाभ कोरोना संक्रमितों को मिल रहा है. सरकार द्वारा काढ़ा का 10 हजार पैकेट तैयार किया गया है जो ओपीडी व भर्ती मरीजों को दिया जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel