8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- नहीं चलेगा कांग्रेस की सीटों का बंदरवाट, सभी दलों को मिले उचित भागीदारी

अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा भ्रामक और झूठा प्रचार करती है. डाॅ सिंह ने कहा मैं एक सामान्य परिवार से आया हूं. मुझसे पहले मेरे परिवार से किसी व्यक्ति ने मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ा था.

नवनियुक्त बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन में सभी दलों को समुचित भागीदारी मिले और आपसी समन्वय हो तो 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक भी सीट जीतना मुश्किल हो जायेगा. इसके लिए गठबंधन के दोनों बड़ी पार्टी राजद और जदयू को बड़े भाई की भूमिका निभानी होगी. बड़े भाई को छोटे भाइयों को उचित सम्मान देना होगा. एक आम धारणा बन गयी है कि कांग्रेस कमजोर है और उसकी सीट ले लो यह अब नहीं चलने वाला है.

भाजपा पर हुए हमलावर 

अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा पर भी हमला बोला और कहा भाजपा भ्रामक और झूठा प्रचार करती है. डाॅ सिंह रविवार को अपने अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे. डाॅ सिंह ने कहा मैं एक सामान्य परिवार से आया हूं. मुझसे पहले मेरे परिवार को कोई भी मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़ा था. उन्होंने राजद बैंक ग्राउंड से राजनीति को लेकर एक सफाई भी दी और कहा -मैं जहां रहता हूं 100% रहता हूं, पार्टी को मां की तरह मानता हूं.

पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी

डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.नेता और कार्यकर्ताओं को आपसी मनमुटाव व वैमनस्यता छोड़कर पार्टी की हित मे काम करना होगा. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव जाना होगा.

निवर्तमान अध्यक्ष मदन मोहन झा को मंच पर चढ़ने से रोका गया

प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह को मंच से यह कहना पड़ा की जिस तरह से कार्यकर्ता कर रहे हैं यह कांग्रेस की कार्य संस्कृति नहीं है. मंच पर चढ़ने से निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा समेत कई नेताओं को रोक दिया गया.उन्हें मंच के सामने बैठना पड़ा. हालांकि बाद में सभी नेतागण मंच पर बुलाये गये लेकिन कार्यकर्ता मंच पर आते रहें.

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत

पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार के मुख्य स्वागत कार्यक्रम तक पहुंचने में पूरे रास्ते में भव्य स्वागत के साथ नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति प्रदर्शन और रोड शो भी किया गया. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बापू सभागार पहुंचने से पूर्व जवाहरलाल नेहरू पथ पर नेहरू पार्क में अवस्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए डाकबंगला चौराहे के रास्ते गांधी मैदान स्थित बापू सभागार पहुंचे. उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद पहली बार पटना आगमन हुआ.उनके काफिला को एयरपोर्ट से बापू सभागार पहुंचे में तकरीबन ढाई घंटे लगे. काफिला में करीब एक दर्जन हाथी, घोड़ा और ऊंट के साथ-साथ सैकड़ों मोटरसाइकिल और कार थे.

नेता बोलते गए धीरे-घीरे सभागार खाली होता गया

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के अभिनंदन में जुटी भीड़ जैसे-जैसे डा. अखिल प्रसाद को पहुंचने में देरी होती गयी, वैसे-वैसे सभागार में जुटे लोग बाहर निकलते गए. एक समय तो ऐसा आया कि सभागार लगभग खाली हो गया.

Also Read: पटना पुस्तक मेले में हर दिन हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम, संडे को पाठकों से गुलजार रहा मेला
कौकब कादरी- पार्टी के प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन्

डैश पर जगह नहीं मिलने पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब ने नराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel