16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Budget 2022: नीतीश सरकार का शिक्षा पर ज्यादा जोर, जानिये सुविधा से लेकर नियुक्ति तक का प्लान…

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश बिहार बजट(Bihar Budget 2022) में सबसे ज्यादा फोकस शिक्षा पर है. शिक्षा पर कुल 39191.87 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है. साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूलों में शिक्षकों की बहाली पर भी विशेष जोर दिया गया है.

  • उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए क्रमश: 32916 माध्यमिक और 1000 उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों का सृजन

बजट में सबसे अधिक 16.5 फीसदी की हिस्सेदारी शिक्षा विभाग की

बिहार बजट(Bihar Budget 2022) में सबसे अधिक 16.5 फीसदी की हिस्सेदारी शिक्षा विभाग की है. विभाग में वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्कीम मद में 22198.38 करोड़ रुपये तथा स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 16993.49 करोड़ रुपये सहित कुल 39191.87 करोड़ रुपये खर्च होगा. बजट के मुताबिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 30620 पदों पर छठे चरण में नियोजन की हो रही कार्रवाई हो रही है.

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पदों का सृजन

राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के लिए 40558 पदों एवं मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के लिए 8386 पदों का सृजन किया गया. समग्र शिक्षा के अंतर्गत 21,286 नये प्राथमिक विद्यालय की स्थापना से 98.63 फीसदी टोले जबकि 19633 प्राथमिक विद्यालय का मध्य विद्यालय में उत्क्रमण से 99.19 फीसदी टोलों का आच्छादन पूरा हो गया है.

विशेष नामांकन अभियान के तहत स्कूलों में नामांकन

15941 प्रारंभिक विद्यालयों के भवन के विरुद्ध 15653 विद्यालय भवन जबकि प्रारंभिक विद्यालयों के 285773 वर्ग कक्षों के विरुद्ध 279801 वर्ग कक्षा का निर्माण पूरा हो गया है. बजट के मुताबिक प्रवेशोत्सव-विशेष नामांकन अभियान के तहत राज्य में 36.77 लाख बच्चों का विभिन्न स्कूलों में नामांकन कराया गया है.

Also Read: Bihar Budget: नीतीश सरकार के बजट में आर्थिक मोर्चे पर कड़े अनुशासन की झलक, जानें फोकस एरिया के विषय
कमजोर वर्ग की बालिकाओं के लिए सरकार का कदम

वित्तीय वर्ष 2021-22 में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने को 12965878 बच्चों के लिए 402.71 करोड़ रुपये जबकि पोशाक उपलब्ध कराने को 14969278 बच्चों के लिए 898.15 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गयी. कमजोर वर्ग की बालिकाओं के लिए राज्य में 535 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित की जा रही है, जिनमें 50963 बालिकाएं नामांकित होकर पढ़ रही हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel