15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में जाम से निजात के लिए चलेगा विशेष अभियान, बिना परमिट वाले ऑटो व इ-रिक्शा होंगे जब्त, लगेगा जुर्माना

पटना में इ- रिक्शा का रूट का निर्धारण करने के लिए डीटीओ को निर्देश दिया गया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जाम वाले स्थलों की पहचान की गयी है. साथ ही शहर की सड़कों पर अब बिना परमिट वाले ऑटो भी नहीं चलेंगे

पटना में सड़कों पर अब बिना परमिट ऑटो नहीं चलेंगे. बिना परमिट ऑटो चलाने पर उसे जब्त कर लिया जायेगा और साथ ही जुर्माना भी वसूला जायेगा. जब्त ऑटो और इ-रिक्शा को रखने के लिए सुल्तान पैलेस में जगह तय की गयी है. पटना को जाम मुक्त और ऑटो व इ- रिक्शा का परिचालन व्यवस्थित करने के लिए अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान परिवहन, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की ओर से संयुक्त रूप से चलाया जायेगा.

जाम से निजात के लिए कार्रवाई

इस संबंध में परिवहन सचिव पंकज कुमार पाल ने गुरुवार को परिवहन विभाग मुख्यालय में राज्य परिवहन आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी, ट्रैफिक एसपी पूरन झा, ट्रैफिक डीएसपी वन प्रवेंद्र भारती, ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार, डीटीओ श्रीप्रकाश के साथ बैठक की. पाल ने ट्रैफिक एसपी पूरन झा को निर्देश दिया कि शहर में जहां-जहां जाम की समस्या होती है, उसे चिह्नित कर जाम से निजात के लिए कार्रवाई करें.

इन जगहों पर चलेगा विशेष अभियान

पटना में इ- रिक्शा का रूट का निर्धारण करने के लिए डीटीओ को निर्देश दिया गया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि जाम वाले स्थलों की पहचान की गयी है. इनमें पटना जंक्शन, गोरिया टोली, चौधरी पेट्रोल पंप, राजेंद्र नगर फुटओवर ब्रिज के नीचे, राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास, कांटी फैक्ट्री मोड़, छोटी पहाड़ी, जीरो माइल, जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, रुकनपुरा, बाकरगंज मोड़, कारगिल चौक आदि जगहें शामिल हैं. इन जगहों पर विशेष रूप से अभियान चलाया जायेगा. सड़क की दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जायेगा.

Also Read: पटना में निर्माण कार्य से जीपीओ गोलंबर पर हर दिन जाम, 200 मीटर की दूरी तय करने में लगते हैं 30 से 45 मिनट

15 अप्रैल को होगी बैठक

पटना में जाम और अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चलाने के लिए परिवहन सचिव की अध्यक्षता में 15 अप्रैल को बैठक होगी, जिसमें राज्य परिवहन आयुक्त, डीएम, एसएसपी, ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी व नगर आयुक्त शामिल होंगे. बैठक में ऑटो-इ रिक्शा एसोसिएशन के सदस्य भी होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel