10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डाला, बाल मुंडवा कर गांव में घुमाया, गंदा काम करने का भी किया प्रयास

20 अक्तूबर को गांव के ही चचेरे ससुर ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया. जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की.

जिस देश में चांद और सूरज के रहस्यों से पर्दा उठाने वाली वैज्ञानिकों की टीम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं, उस देश में विधवा का बाल मुंडना और डायन के नाम पर मैला पिलाने की खबरें झकझोरती हैं. ऐसी खबरें बताती हैं कि समाज एक तबका वैज्ञानिक सोच के साथ कदमताल तो कर रहा है, लेकिन एक बड़ा हिस्सा जागरुक नहीं है. ऐसी खबरें नहीं आयें, इसकी पहल समाज से ही होनी चाहिए.

विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डाला

बिहार के मधुबनी जिला के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डाल देने व बाल मुंडवा कर गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने करजा थाने में आवेदन देकर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपीत महिला का चचेरा ससुर है. आवेदन में कहा गया है कि 20 अक्तूबर को गांव के ही चचेरे ससुर ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया. जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की. उसे गांव से निकलने का फरमान सुनाया. जब वह गांव से नहीं निकली तो आरोपितों ने उसका बाल मुंडवा कर गांव में घुमाया. बचाने गयी सास को भी मारा पीटा.

Also Read: श्रीकृष्ण जयंती समारोहः लालू बोले अखिलेश को मैंने सांसद बनवाया, सोनिया गांधी से की थी पैरवी

सास को भी प्रताड़ित करते हुए गांव से निकलने का फरमान जारी किया गया. बताया जाता है कि सिंदूर डालने वाला व्यक्ति विधवा का चचेरा ससुर है. ग्रामीणों ने महिला के चचेरे ससुर का भी बाल मुंडवा कर दोनों को साथ में गांव में घुमाया है. इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर कई ग्रामीण घर छोड़ कर फरार हैं. थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: Bihar Weather: गुलाबी ठंड का असर शुरू, सुबह व शाम सर्दी का हो रहा एहसास, 10 नवंबर के बाद बढ़ेगी ठंड
डायन का आरोप लगा महिला को पीटा, मैला पिलाने का प्रयास

देवरियाकोठी. देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला की डायन का आरोप लगा कर पिटाई की गयी जिससे उसका हाथ टूट गया. इसके बाद उसे मैला पिलाने का प्रयास किया गया. जख्मी महिला काे पारू पीएचसी में इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना बुधवार की है. इलाज करा घर लौटने के बाद गुरुवार को जख्मी महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा है कि पड़ोसी चंचला कुमारी, मंजू देवी, राजेश ठाकुर, हरिशंकर ठाकुर व सुनीता शर्मा ने डायन का आरोप लगाते हुए लाठी, डंडा और रॉड लेकर मेरे घर में गाली-गलौज करते हुए घुस गये. सभी मेरे साथ मारपीट करने लगे. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डायन का आरोप लगाकर महिला को पीटा, हालत गंभीर

रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला पर डायन का आरोप लगा कर उसकी चचेरी सास, ससुर और ननद ने जमकर पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. महिला के सिर में गंभीर चोट लगी है. महिला ने मेडिकल टीओपी में अपना बयान दर्ज कराया है. इसमें उसने चचेरे ससुर शिवचंद्र राम, चचेरी सास मंजू देवी ननद रितु कुमारी को आरोपित किया है. मेडिकल टीओपी प्रभारी विजय प्रसाद ने बताया कि बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेज दी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel