25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक ने बना दी लंबी चेन, संपर्क में आने से डॉक्टर समेत 26 लोग संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 96 से 113 हो गई है.

पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण के 17 नये मामला सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 96 से 113 हो गई है. बिहारशरीफ में सोमवार को 17 नये पॉजिटिव मरीज पाये गये, जिससे बिहार में कोरोना पाजिटिवों की संख्या शतक के पार करके 113 हो गयी है. सीवान के 29 पॉजिटिव की संख्या के बाद बिहारशरीफ में संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी. चिंताजनक बात यह है कि दुबई से लौटे संक्रमित के संपर्क में आनेवाले पॉजिटिव मरीजों के कारण दूसरे लोगों में संक्रमण का प्रसार बढ़ा है. सोमवार को सबसे पहले बिहारशरीफ से एक 19 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. सोमवार को बिहारशरीफ में पॉजिटिवों की संख्या में 17 और का इजाफा हो गया.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ में पॉजिटिव होनेवाले मरीजों में सात महिला और 10 पुरुष हैं. संक्रमित महिलाओं में 17 वर्ष, 19 वर्ष, 21 वर्ष, 23 वर्ष, 26 वर्ष, 45 वर्ष और 50 की हैं. पुरुष संक्रमितों की उम्र 14 वर्ष, 16 वर्ष, दो लोग 18 वर्ष, 19 वर्ष, 22 वर्ष, 50 वर्ष और तीन 60 वर्ष के लोग शामिल हैं. बिहार में यह दूसरा दिन है जब किसी एक दिन में सर्वाधिक 17 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गयी है. इसके पहले नौ अप्रैल को राज्य में सर्वाधिक 19 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

जिलेवार संक्रमितों की संख्या

सीवान- 28

नालंदा- 28

मुंगेर- 20

बेगूसराय- नौ

पटना- सात

गया- पांच

बक्सर – चार

गोपालगंज- तीन

नवादा- तीन

सारण-एक

लखीसराय- एक

भागलपुर- एक

वैशाली- एक

भोजपुर- एक

पटना के खाजपुरा की कोरोना पॉजिटव महिला की रिपोर्ट आई निगेटिव

पटना में इलाजरत खाजपुरा निवासी 32 वर्षीय कोरोना पॉजिटव महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आयी है. जबकि एक दिन पहले ही जांच में वह पॉजिटव पायी गयी थी. जांच में 24 से 48 घंटे में ही अंतर पाए जाने से इस पर सवाल उठने लगे हैं. एक दिन पूर्व ही वैशाली के राघोपुर निवासी एक व्यक्ति के पॉजिटिव होने और उसकी मृत्यु के बाद जांच में निगेटिव पाए जाने का मामला सामने आया था. वह मरीज भी एम्स, पटना में ही भर्ती था. इस मामले में एम्स, पटना के डीन सह नोडल ऑफिसर डॉ नीरज अग्रवाल ने कहा कि एम्स, पटना और आरएमआरआई, पटना में किये गये दोनों जांच में महिला की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें