24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Paris Olympics 2024: भारत में कितने बजे शुरू होगा समापन समारोह, जानें टाइम

Paris Olympics 2024: लगभग तीन सप्ताह तक चले रोमांच से भरपूर खेलों का आज समापन होने जा रहा है. मगर इन सब के बीच ये बात तो साफ हो गई है कि भारतीयों को क्रिकेट के अलावा भी दूसरे खेलों में रुचि है. तो चलिए जानते हैँ आज होने वाले समापन समारोह को आप भारत में कितने बजे से देख सकते हैं.

Paris Olympics 2024: लगभग तीन सप्ताह तक चले रोमांच से भरपूर खेलों का आज समापन होने जा रहा है. भारत को भले ही पिछली बार से एक पदक कम मिला हो. लेकिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशवासियों का दिल जीत लिया है. भारत की झोली में पिछली बार के मुकाबले एक पदक कम आया है. टोक्यो में साल 2020 में हुए ओलंपिक खेलों में भारत ने 7 पदक अपने नाम किए थे. मगर भारत को इस बार केवल छह पदक हाथ लगी है. मगर इन सब के बीच ये बात तो साफ हो गई है कि भारतीयों को क्रिकेट के अलावा भी दूसरे खेलों में रुचि है. तो चलिए जानते हैँ आज होने वाले समापन समारोह को आप भारत में कितने बजे से देख सकते हैं.

Paris Olympics 2024: जानें कितने बजे से शुरू होगा समारोह

Paris Olympics 2024 का समापन समारोह 12 अगस्त (सोमवार) को भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे शुरू होगा, जो कि स्थानीय समयानुसार रात 9:00 बजे होगा और लगभग दो घंटे तक चलेगा. आयोजकों ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है कि कौन-कौन आ रहा है, लेकिन फिल्म स्टार टॉम क्रूज के स्टेडियम से नीचे उतरकर भाग लेने की अफवाह है. एक ऐसा खंड होगा जिसमें पेरिस ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के अगले मेजबान – 2028 में लॉस एंजिल्स – को सौंप देगा और हो सकता है कि हॉलीवुड स्टार इसमें शामिल हो. समापन समारोह में फ्रांसीसी और अमेरिकी कलाकारों के साथ-साथ कलाकार, नर्तक और सर्कस कलाकार भी भाग लेंगे.

Q. भारत में पेरिस 2024 ओलंपिक उद्घाटन समारोह कब शुरू होगा?

पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह भारतीय समयानुसार सोमवार को रात 12:30 बजे से शुरू होगा.

Q. भारत में पेरिस ओलंपिक 2024 समापन समारोह को लाइव कहां देखें?

भारत में स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी टीवी चैनलों पर पेरिस 2024 ओलंपिक समापन समारोह का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. पेरिस 2024 ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर फ्री में उपलब्ध होगी.

Q. पेरिस ओलंपिक 2024 का क्रम कौन सा है?

पहले 1900 और 1924 में आयोजित होने के बाद, पेरिस 2024 में तीसरी बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा. 2024 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होने वाले हैं.

Q. अगले 5 ओलंपिक कहां हैं?

आगामी ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए आईओसी द्वारा पांच शहरों को चुना गया है: 2026 शीतकालीन ओलंपिक के लिए मिलान-कोर्टिना डी’अम्पेज़ो, 2028 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए लॉस एंजिल्स, 2030 शीतकालीन ओलंपिक के लिए फ्रेंच आल्प्स, 2032 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया और 2034 शीतकालीन ओलंपिक के लिए साल्ट लेक सिटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें