31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : बेमौसम बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता, रबी और जेठुआ फसल के नुकसान की बढ़ी आशंका

बेमौसम बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है. रबी और जेठुआ फसल यानी खीरा, कंकड़ी, झींगा, कद्दू, टमाटर, भिंडी सरीखें फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जतायी गयी है. वहीं, कटाई के लिए तैयार हो चुकी गेहूं की फसल को भारी क्षति हुई है.

Jharkhand News: बदलते मौसम और बेमौसम बारिश से जेठुआ फसल को नुकसान की संभावना बढ़ने लगी है. हालांकि, पिछले सप्ताह भी तीन दिन हुई बारिश से जेठुआ फसल खीरा, कंकड़ी, झींगा,कद्दू व टमाटर आदि फसलों को क्षति पहुंची थी. गेहूं का पक गया है. बारिश होने से फसल बर्बाद होने संभावना बढ़ गयी है. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान गिरिडीह जिला के देवरी प्रखंड क्षेत्र में हुआ है. किसानों ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग शुरू कर दी है.

झमाझम बारिश से रबी और जेठुआ फसल की खेती को नुकसान

शुक्रवार की सुबह और शाम में देवरी प्रखंड क्षेत्र में हुई तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से रबी व जेठुआ फसल की खेती करने वाले किसानों को भारी क्षति पहुंची है. गेहूं की फसल पकने के बाद हुई बारिश से खेत में लगी फसल को क्षति हुई है. इसके अलावे जेठुआ फसल की खेतों में बारिश का पानी जमा हो जाने से फसल को क्षति पहुंची है. बेड़ोडीह गांव के कृषक राजेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, प्रभु महतो, तारकेश्वर वर्मा, मधुसूदन महतो, भुवनेश्वर महतो आदि ने बताया कि बारिश का पानी खेत में भर जाने से करैला, झींगा, खीरा, ककड़ी, कद्दू, नेनुआ, प्याज आदि फसल बेकार होने लगी है.

क्या कहते किसान

किसान तारकेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि लतदार फसल के साथ-साथ टमाटर, मिर्च और प्याज को काफी क्षति हुई है. बेमौसम बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता गांडेय. पिछले दो दिनों से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है और गरज के साथ बारिश हो रही है. शुक्रवार रात के बात शनिवार को भी अचानक बारिश शुरू हो गयी. बेमौसम बारिश ने जहां एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गयी है. वहीं, गेहूं समेत जेठुआ फसल को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां 4 साल से लटका है ताला, पढ़ें पूरी खबर

प्याज समेत जेठुआ फसल को नुकसान

गांडेय के किसान संतोष वर्मा, गुलाब वर्मा, वासुदेव सिंह, अनवर अंसारी आदि ने बताया कि अभी तक तो जेठुआ फसल को आंशिक क्षति हुई है, लेकिन इसी तरह बारिश होते रही तो पक चुके गेंहू, प्याज समेत जेठुआ की फसल खीरा, कंकड़ी, झींगा, कद्दू, टमाटर, भिंडी सरीखे फसलों को काफी नुकसान होगा.

गेहूं की फसल को भारी क्षति

बेड़ोडीह के किसान राजेंद्र वर्मा ने कहा कि बारिश का पानी खेतों में जमा हो जाने से जेठुआ फसल को भारी नुकसान हुआ है. कटाई के लिए तैयार हो चुकी गेहूं की फसल को भारी क्षति हुई है. कृषकों को मुआवजा देने की जरूरत है. वहीं, किसान फत्तूलाल महतो का कहना है कि बारिश से खीरा, ककड़ी, करैला, झींगा आदि लतदार फसल की खेती करने वाले किसानों की खेती चौपट हो गयी है. नुकसान उठाने वाले किसान को मुआवजा दिया जाना चाहिए.

जेठुआ फसलों की आंशिक क्षति : डॉ विजय प्रकाश

इधर, कृषि तकनीकी पदाधिकारी डॉ विजय प्रकाश ने कहा कि बारिश से गांडेय में जेठुआ फसलों को आंशिक क्षति हुई है. अगर अतिवृष्टि या ओलावृष्टि हुई, तो जेठुआ फसल को अधिक नुकसान हो सकता है.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा प्रखंड जहां डॉक्टर्स की जगह नीम-हकीमों के आसरे है लाखों की आबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें