13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के जज संतोष कुमार के पुत्र कुमार अनिकेत रंजन का Google समर ऑफ कोड में इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन, पढ़िए कैसे मिली सफलता

Jharkhand News, मेदिनीनगर न्यूज (प्रकाश रंजन) : पलामू के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार के पुत्र कुमार अनिकेत रंजन का चयन गूगल समर ऑफ कोड 2021 में हुआ है. अनिकेत की स्कूली शिक्षा हजारीबाग और धनबाद के डीएवी से हुई है. कुमार अनिकेत रंजन गूगल समर ऑफ कोड में इंटर्नशिप के लिए दुनियाभर में चुने गए 1296 छात्रों में से एक हैं. इस परियोजना को वाशिंगटन, यूएसए में जेफ बेर्से व कैरोलिन क्राफ्ट के मार्गदर्शन में ऑनलाइन किया जाएगा.

Jharkhand News, मेदिनीनगर न्यूज (प्रकाश रंजन) : पलामू के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार के पुत्र कुमार अनिकेत रंजन का चयन गूगल समर ऑफ कोड 2021 में हुआ है. अनिकेत की स्कूली शिक्षा हजारीबाग और धनबाद के डीएवी से हुई है. कुमार अनिकेत रंजन गूगल समर ऑफ कोड में इंटर्नशिप के लिए दुनियाभर में चुने गए 1296 छात्रों में से एक हैं. इस परियोजना को वाशिंगटन, यूएसए में जेफ बेर्से व कैरोलिन क्राफ्ट के मार्गदर्शन में ऑनलाइन किया जाएगा.

आपको बता दें कि दुनियाभर से डेढ़ लाख बच्चे इस इंटर्नशिप में भाग लेते हैं. इसमें 1296 बच्चे चुने जाते हैं. चयनित प्रतिभागियों को ढाई लाख रुपये स्कॉलरशिप के रूप में मिलती है. कुमार अनिकेत रंजन आईआईटी खड़गपुर के अंतिम वर्ष के छात्र हैं. अनिकेत रंजन वर्तमान में लॉकडाउन की वजह से कॉलेज बंद होने के कारण मेदिनीनगर में अपने माता पिता के साथ रह कर ऑनलाइन मोड से प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं. अनिकेत का कहना है कि शुरू से ही उन्हें शिक्षा का बेहतर वातावरण मिला. पिता संतोष कुमार और माता अल्पना संतोष ने हमेशा प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने की सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी. साथ ही स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों का भी बेहतर मार्गदर्शन मिलता रहा है.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : बोकारो में कोरोना का कहर, लेकिन हिसीम पहाड़ पर बसे ग्रामीणों को नहीं छू सका कोरोना, पढ़िए ये रिपोर्ट

अनिकेत का कहना है कि ईमानदारी से की गयी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. लक्ष्य तय कर सफलता के संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए. परेशानी तब होती है जब हम संकल्प का विकल्प ढूंढने लगते हैं. यदि हम ईमानदारी से मेहनत करें तो ऐसी कोई वजह नही है जिससे असफलता हाथ लगेगी. अनिकेत का कहना है कि यह प्रतियोगिता शुरुआती दौर में काफी टफ लग रहा था, लेकिन मैंने इसे बहुत सहज ही ढंग से क्वालिफाई किया है. अनिकेत की मानें तो वह फिर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.

Also Read: दो ट्रकों की टक्कर से हजारीबाग के बरही चौक पर लगी आग, चार वाहन जलकर राख, ऐसे टला बड़ा हादसा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel