ePaper

आइटी में भारत का दबदबा

23 Jan, 2026 6:15 am
विज्ञापन
IT

आइटी में भारत का दबदबा, फोटो- एआई

India Dominance in IT: दुनिया की शीर्ष 25 आइटी सेवा कंपनियों में भारत और अमेरिका की आठ-आठ कंपनियां हैं. इससे यह स्पष्ट है कि भारतीय आइटी कंपनियां पूरी दुनिया में अपने ब्रांड मूल्य और मजबूती के मामले में अग्रणी बन रही हैं.

विज्ञापन

India Dominance in IT: वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) सेवाओं के क्षेत्र में भारतीय कंपनियों का दबदबा 2026 में भी कायम है, तो यही अपने आप में वैश्विक स्तर पर भारत की क्षमता बताने के लिए काफी है. ब्रांड फाइनेंस की नयी रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर की शीर्ष 25 आइटी सेवा कंपनियों में भारत और अमेरिका की आठ-आठ संस्थाएं शामिल हैं. यानी वैश्विक आइटी रैंकिंग में भारत और अमेरिका बहुत करीब खड़े हैं. यह संकेत है कि भारतीय आइटी कंपनियां विश्व स्तर पर बेहद मजबूत और भरोसेमंद हैं.

इस नयी सूची में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इनफोसिस ने दुनिया के क्रमश: दूसरे और तीसरे आइटी सेवा ब्रांड के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. टीसीएस लगातार पांचवें वर्ष दुनिया का दूसरा सबसे मूल्यवान आइटी सेवा ब्रांड बना रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, 21.2 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य वाले टीसीएस को प्रशंसा और विश्वसनीयता जैसे प्रमुख मानकों पर बेहद मजबूत स्कोर मिला है, जो इसे एक भरोसेमंद और विश्वसनीय कारोबारी साझेदार के रूप में स्थापित करता है. ब्रांड पर विचार और अनुशंसा के मामले में भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा, जो दीर्घकालीन ग्राहक विश्वास बनाये रखने की क्षमता दर्शाता है.

जबकि 16.4 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य वाली इनफोसिस बीते छह साल में 15 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाली आइटी सेवा कंपनी रही है. इसके अलावा 100 में से 86.8 के अंक के साथ यह दुनिया का तीसरा सबसे मजबूत ब्रांड भी है. इस सूची में एचसीएल टेक और विप्रो शीर्ष 10 में शामिल हैं, तो टेक महिंद्रा 12 वें स्थान पर है. दुनिया की अग्रणी आइटी कंपनियों के ब्रांड मूल्य और मजबूती पर नजर रखने वाली इस रिपोर्ट में 42.2 अरब डॉलर के ब्रांड मूल्य वाले एक्सेंचर को सबसे मूल्यवान आइटी सेवा आंका गया है.

लगातार आठवें साल इसे यह उपलब्धि हासिल हुई है. एक्सेंचर की सफलता मुख्य रूप से इसकी ब्रांड मजबूती और विश्वसनीयता पर आधारित है. दुनिया की शीर्ष 25 आइटी सेवा कंपनियों का संयुक्त ब्रांड मूल्य 167.2 डॉलर रहा. इस सूची में आइबीएम कंसल्टिंग, कैपजेमिनी, एनटीटी डेटा, कॉग्निजेंट, इपीएएम और जेनपैक्ट जैसी वैश्विक कंपनियां शामिल हैं, तो एलटीआइ माइंडट्री, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने भी शीर्ष 25 में जगह बनायी है. इस रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि भारतीय आइटी कंपनियां केवल अमेरिका और यूरोप में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपने ब्रांड मूल्य और मजबूती के मामले में अग्रणी बन रही हैं.

विज्ञापन
संपादकीय

लेखक के बारे में

By संपादकीय

संपादकीय is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें