इन दिनों झारखंड की राजधानी सहित कई शहरों में लावारिस पशुओं के कारण आम लोगों का मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन ये पशु घूमते-फिरते सड़कों पर आ जाते हैं.
जब ये आपस में लड़ते हैं तो लोगों की आवाजाही रुक जाती है. कई बार तो लोग हादसे का शिकार भी बन जाते हैं. महिलाओं और बच्चों के लिए घर से अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है़ प्रशासन से अनुरोध है कि वह आवारा पशुओं से लोगों को निजात दिलाये.
पायल अरोड़ा, रांची