आज भी भ्रष्टाचार, काला धन और बैंकों के बड़े कर्ज जैसे मुद्दे वैसे ही खड़े हैं. काला धन पर अब फिर कुछ नये नामों की बड़ी सूची पनामा की फर्म ने उजागर की है, जिसमें दुनिया की बड़ी हस्तियों के साथ 500 भारतीय भी हैं. काला धन की वापसी अब महज एक सपना ही लगता है.
बैंकों के कर्जे बड़े लोग कभी का हजम कर ही चुके हैं. लेकिन, छोटे कर्जदार किसानों, मजदूरों को प्रताड़ित किया जाता है और वे आत्महत्या करने तक विवश हो जाते हैं. सरकार को राष्ट्रहित में कर्जों की वापसी हेतु सख्त कदम उठाने होंगे.
इम्तियाज अंसारी, कोंगे, कांके राेड, रांची