10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगामी बजट में सरकार से उम्मीदें

मोदी सरकार का एक और बजट 2016-2017 आने वाला है. क्या उम्मीद की जा सकती है कि आनेवाले बजट में कुछ ऐसे उपाय किये जायेंगे, जिससे हालात बदले. पहला सवाल है महंगाई से आजादी कब मिलेगी? सवाल आसान है, लेकिन जवाब मुश्किल. क्या आनेवाले बजट में ऐसा कुछ होगा कि महंगाई से पूरी नहीं, तो […]

मोदी सरकार का एक और बजट 2016-2017 आने वाला है. क्या उम्मीद की जा सकती है कि आनेवाले बजट में कुछ ऐसे उपाय किये जायेंगे, जिससे हालात बदले. पहला सवाल है
महंगाई से आजादी कब मिलेगी? सवाल आसान है, लेकिन जवाब मुश्किल. क्या आनेवाले बजट में ऐसा कुछ होगा कि महंगाई से पूरी नहीं, तो थोड़ी राहत मिले? लगातार पांचवें महीने खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है़ इसके पीछे सब्जी और दाल के दामों में बढ़ोतरी बड़ी वजह है़ पिछले साल की तुलना में दाल 45.92 फीसदी महंगी है़ सब्जियों के दाम भी करीब पांच फीसदी बढ़ गये हैं
सरकार महंगाई से निबटने के लिए पांच उपाय कर सकती है़ ये हैं डीजल पर एक्साइज ड्यूटी न हो, राजनीति के खेल से न बढ़े महंगाई, महंगाई घटाने के लिए बिचौलिया हटाएं, स्टोरेज की पुख्ता व्यवस्था हो, राशन की जगह डायरेक्ट ट्रांसफर हो़ देश की बड़ी समस्या है बेरोजगारी़ पिछले साल एक्सपोर्ट में लगातार गिरावट के कारण एक लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हुए़ देश में विकास के काम में रफ्तार नहीं है, लिहाजा रोजगार पैदा नहीं हो रहे़ ऐसे में यह सवाल अहम है कि वित्त मंत्री आनेवाले बजट में बेरोजगारी से निबटने के क्या उपाय करेंगे? सस्ते इंपोर्ट की वजह से घरेलू उत्पादन क्षमता कम हो गयी है़
स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रम बेरोजगारी की बड़ी समस्या के आगे छोटे उपाय साबित हो रहे हैं देश में बेरोजगारी को कम करने के लिए घरेलू इंडस्ट्री को सस्ते इंपोर्ट से बचाना जरूरी है़
इसके अलावा घटते एक्सपोर्ट को भी रोकना होगा़ ज्यादा रोजगार देने वाले सेक्टर को बढ़ावा देना होगा़ ज्यादा रोजगार देने पर कंपनियों को टैक्स में छूट मिलनी चाहिए़ रोजगार देने वाली शिक्षा को बढ़ावा देना होगा़ अब बचत और निवेश के पुराने तरीकों को पंच मारना होगा. बाजार में ज्यादा रिटेल निवेशक आयें, इसके लिए उपाय करने होंगे.
– सतीश सिंह, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें