10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकृति को दरकिनार कर उन्नति असंभव

मात्र ढाई साल पहले जापान की आबादी का एक हिस्सा तबाही की चपेट में आया था, जब 11 मार्च 2011 को भूकंप के बाद भयंकर सुनामी के थपेड़ों ने हमला किया. उसके पहले दक्षिण भारत भी सुनामी की चपेट में आया था और जान–माल की भारी क्षति हुई थी. एक चीज पर गौर फरमायें, तो […]

मात्र ढाई साल पहले जापान की आबादी का एक हिस्सा तबाही की चपेट में आया था, जब 11 मार्च 2011 को भूकंप के बाद भयंकर सुनामी के थपेड़ों ने हमला किया. उसके पहले दक्षिण भारत भी सुनामी की चपेट में आया था और जानमाल की भारी क्षति हुई थी.

एक चीज पर गौर फरमायें, तो समझ में आयेगा की जनहानि सीधेसीधे जनसंख्या के घनत्व पर निर्भर करती है, यानी घनी आबादी पर मार भी ज्यादा पड़ेगी. जनहीन अलास्का या अंटार्टिका पर कुछ कहर आता भी होगा तो कुछेक लोगों को तबाह करके जाता होगा.

पर आंध्र या भुज में भूकंप जाये तो नतीजे कितने भयंकर होते हैं! साफ है कि मानव की बढ़ती आबादी और विकास के ढर्रे को प्रकृति स्वीकार नहीं कर पा रही. प्रकृति को दरकिनार करते हुए, पर्यावरण को लहूलुहान करते हुए वह सिर्फ अपनी ही उन्नति देख रहा है.

डॉ हेम श्रीवास्तव, मेल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें