14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईना के भेष में जापान

आलोक पुराणिक व्यंगकार puranika@gmail.com चाईना आ गया है, चाईना छा गया है. भारतीय और जापानी कार कंपनियां कह रही हैं कि हाय हमारी कार न बिक रही हैं. दूसरी तरफ चाईना की कार कंपनी कह रही है, जी, धुआंधार बिक रही हैं हमारी कारें, इतनी बिक रही हैं कि और ज्यादा स्पीड से बनायेंगे कारें. […]

आलोक पुराणिक
व्यंगकार
puranika@gmail.com
चाईना आ गया है, चाईना छा गया है. भारतीय और जापानी कार कंपनियां कह रही हैं कि हाय हमारी कार न बिक रही हैं. दूसरी तरफ चाईना की कार कंपनी कह रही है, जी, धुआंधार बिक रही हैं हमारी कारें, इतनी बिक रही हैं कि और ज्यादा स्पीड से बनायेंगे कारें.
पुराने वक्त में चाईना के आइटम घटिया होने की गारंटी होते थे और जापान का नाम भर क्वालिटी का प्रमाणपत्र होता था. अब वक्त यह आ गया है कि जापानी कारों को नौबत आ गयी है कि चाईनीज बता कर बिकें, क्योंकि चाईना की कारें गति में हैं. भारतीय और जापानी कारों की गति धीमी है. सीन कुछ यूं दिख सकता है- कार शोरुम में कस्टमर बोले- यह कार न खरीदेंगे, यह तो जापानी लग रही है. शोरूम वाला बोले- साहब, एकदम चाईनीज है, एकदम बिल्कुल शत-प्रतिशत चाईनीज है. नाम पे मत जाओ, नाम भले ही जापानी टाइप दिख रहा हो, पर यह चाईनीज ही है. चाईनीज क्वालिटी का आइटम है.
चाईनीज क्वालिटी की कारें धुआंधार बिक रही हैं. चाईनीज मोबाइल धुआंधार बिक रहे हैं. सौ में सत्तर से ज्यादा स्मार्टफोन चाईनीज हैं. भारतीय स्मार्टफोन कहां हैं और कितने हैं जी भारतीय बाजार में! जी, चाईनीज बाजार में भी चाईनीज फोन हैं और भारतीय बाजार में भी चाईनीज फोन हैं, और, इतने हैं कि चाईनीज बनाम भारतीय फोन की जंग नहीं है भारतीय बाजार में. जंग चाईनीज बनाम चाईनीज की है.
भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन से लड़नेवाला भी चाईनीज स्मार्टफोन ही है. ‘शोले’ फिल्म में गब्बर सिंह का हिट डायलाॅग है- गब्बर सिंह से तुम्हें सिर्फ एक आदमी बचा सकता है, और वह है खुद गब्बर. अब इस डायलाॅग का चाईनीज संस्करण कुछ इस तरह का हो सकता है- चाईनीज स्मार्टफोन से तुम्हें सिर्फ एक स्मार्टफोन बचा सकता है और वह भी चाईनीज ही होगा. जायेगा चाईनीज, तो आयेगा भी चाईनीज ही. चाईना के काम स्पीड से होते हैं, चाईना के काम बड़े स्केल पर होते हैं. मुझे डर लगता है चाईना से और कहां कहां घुसेंगे चाईना के उत्पाद.
टेंशन मुझे यह है कि चाईनावाले अब भारत के मनोरंजन उद्योग में घुसने के चक्कर में हैं. टीवी सीरियलों में चीनवाले घुसे, तो बहुत अलग तरह के सीन दिखेंगे. टीवी सीरियल इंडस्ट्रीवाले एक मित्र बता रहे थे कि इंडियन भूत बहुत महंगे पड़ते हैं, इंडियन चुड़ैलें तो और भी महंगी हैं. सस्ते की तलाश में कारोबारी कोलंबस टाइप खोजी हो जाता है, निकल लेता है, जहां भी सस्ता मिले. चाईनीज चुड़ैलें भी भारतीय टीवी सीरियलों में दिखेंगी, वही कास्ट कटिंग के मामले.
चाईनीज मोबाइल, चाईनीज कार और चाईनीज चुड़ैल, सब कुछ चाईनीज. भूत चाईनीज, नागिन चाईनीज. भारतीय भूत-चुड़ैल भी बेरोजगारी से जूझेंगे, थैंक्स टू चाईना. और कितना चाईना चाहिए भारत में!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें