हजारीबाग शहर के लोग इन दिनों विद्युत आपूर्ति के लगातार बाधित रहने से बुरी तरह से परेशान हैं. इस प्रचंड गर्मी में पूरे दिन पूरी रात बिजली के नहीं रहने से विशेष रूप से गांधी नगर पूरब के निवासी बुरी तरह परेशान हैं.
बिजली विभाग द्वारा केबल कार्य के आड़ में कई घंटे तक बिजली काट दिया जाता है. इस झुलसती गर्मी में बिजली का कटना मृत्युतुल्य कष्ट के बराबर है. गर्मी से राहत पाने के सारे उपकरण बिजली से ही चलते हैं और अगर बिजली लगातार सुबह से शाम तक कटी रहे और फिर रात में भी क्षणिक रूप से आये, तो स्थिति का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है.
शिकायत करने पर भी विद्युत विभाग के अभियंता ध्यान नहीं देते और स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र आग्रह है कि विकास के इस दौर में हमें बिजली संकट से मुक्ति दिलवाएं
अनिल मिश्र, हजारीबाग