बड़े दुख की बात है कि हरियाणा के भाजपा नेता ओपी धनकड़ के बिहारी दुल्हन वाले बयान पर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आपत्ति जताने के बजाय सहमति जतायी है. उनका कहना है कि हर साल बिहार से कई लड़कियों की शादी हरियाणा के लड़कों से होती है. यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि लालू यादव की तीन बेटियों की भी शादी हरियाणा में ही हुई है.
तो क्या इसका मतलब यह हुआ कि बिहार की सारी लड़कियों की शादी जबरन हरियाणा में करा दी जाये? यदि सुशील मोदी जी को बिहार की बेटियों की इतनी ही चिंता है तो वे बतायें कि नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाले, लड़कियों को बेचनेवाले, कितने कारोबारियों को उन्होंने सजा दिलवायी है? अगर नहीं, तो किसने इन्हें सारे बिहार की बेटियों को बेचने का अधिकार दिया है?
सरिता कुमारी, रांची