देश में काला धन लाये जाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. यह नवनिर्मित सरकार की अच्छी पहल है. यकीनन इस तरह की कार्यवाही और उसके सफल होने में कई साल लग सकते हैं.
पूरा काला धन नहीं भी सही, अगर आधा भी भारत लाया गया तो देश की अर्थव्यवस्था काफी सुधर सकती है. इस धन से मौजूदा सरकार को भी जनहित की नीतियां संचालित करने में काफी मदद मिलेगी. लोगों की जरूरत के कई सारे सामान जैसे- किराना, सब्जियां, और सबसे जरूरी चीज गैस और पेट्रोल-डीजल के दाम में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगर देश का काला धन वापस आ गया तो इतिहास बन जायेगा. यह काम आसान नहीं, पर अगर सफल हुआ तो नरेंद्र मोदी की अगुवाईवाली वर्तमान सरकार का नाम सुनहरे अक्षरों में
दर्ज हो जायेगा.
पालुराम हेंब्रम, सालगाझारी