27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम पटनायक आज दुलदुली मैदान में दिवंगत मंत्री नब दास को देंगे श्रद्धाजंलि, एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज दिवंगत मंत्री नब दास को श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे. सीएम दुलदुली मैदान में पहुंचकर गंगा भोज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

झारसुगुड़ा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गुरुवार को झारसुगुड़ा में अपने कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगी नवकिशोर दास के द्वादशा पर आयोजित गंगा भोज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर बीजद के सांगठनिक सचिव प्रणव प्रकाश दास (बॉबी दास) झारसुगुड़ा में रह कर पूरे आयोजन की देखरेख कर रहे हैं. जिला बीजद पर्यवेक्षक तथा राउरकेला विधायक शारदा नायक समेत कटक मेयर, जिला के पूर्व पर्यवेक्षक तथा सह-पर्यवेक्षक विष्णु केडिया तैयारी में जुटे हैं.

यहां किया जा रहा है श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन

गंगा भोज के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन झारसुगुड़ा के सरबाहाल हाईस्कूल के पास स्थित दुलदुली मैदान में किया जा रहा है. आयोजन स्थल पर पांच विशाल पंडाल बनाये गये हैं. श्रद्धांजलि सभा के लिए मंच व पांच सितारा अतिथि कक्ष का भी निर्माण किया गया है. श्रद्धांजलि सभा के पास दो वीआईपी लाउंज का भी निर्माण किया गया है. इस गंगाभोज में हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसे देखते हुए यहां तैयारी की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. एसपी स्मित पी परमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं.

गोपाल दास की तीसरी बार बढ़ी रिमांड

क्राइम ब्रांच नवकिशोर दास हत्या मामले के मुख्य आरोपी एएसआइ गोपाल दास को पांच दिनों के रिमांड पर लेगी. झारसुगुड़ा के जेएफएमसी कोर्ट ने तीसरी बार गोपाल को पांच दिनों की रिमांड पर लेने की अनुमति दी है. साथ ही, गोपाल का नार्को और पालीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दी गयी है. गोपाल के इन टेस्टों के लिए सहमति देने के बाद कोर्ट ने अनुमति प्रदान की है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को गोपाल का दूसरे चरण की रिमांड अवधि समाप्त हो गयी. इसके बाद उसे कोर्ट में हाजिर किया गया था. आपको बता दें कि मंत्री नब दास के मर्डर के बाद से पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल है. वहीं इस निर्मम हत्या की जांच क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें