19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेवर एयरपोर्ट के बाद अब नोएडा में फिल्म सिटी पर नजर, सीएम योगी ने दिए जल्द काम शुरू होने के संकेत

Up film city latest news: योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा किया. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही इसका फाइनल स्वरुप आपको देखने को मिल सकता है.

जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले जायजा लेने नोएडा पहुंच सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही फिल्म सिटी शुरू करने के संकेत दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि फिल्म सिटी पर तेजी से काम जारी है. जल्द ही ये फाइनल हो जाएगा. बता दें कि मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नोएडा में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान हुआ था.

मंगलवार को नोएडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि यह यूपी का पांचवां एयरपोर्ट होगा. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जेवर एयरपोर्ट हर तरह के प्रदूषण से मुक्त होगा. 25 नवंबर को पीएम मोदी जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान फिल्म सिटी को लेकर भी चर्चा किया. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी का काम तेजी से चल रहा है. जल्द ही इसका फाइनल स्वरुप आपको देखने को मिल सकता है. इधर, सरकार ने इस योजना को पूरा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार दस हजार करोड़ रुपये की प्रस्तावित इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. आप दिसंबर को इसका पहला बिडिंग है. इस फिल्म सिटी का निर्माण करीब 1000 एकड़ में किया जाएगा. वहीं फिल्म सिटी में एक यूनिवर्सिटी खोलने की भी योजना है.

बताते चलें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के उपजे सियासी बवाल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि यूपी में दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाई जाएगी. उन्होंने कहा था कि जो फिल्म सिटी लोगों को सुरक्षित माहौल देगी, वहां लोग काम करेंगे.

Also Read: Jewar Airport: 25 नवंबर को एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन, इन खूबियों से होगा लैस

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel